7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाकाल सेवा दल ने स्वयंसेवकों को किया सम्मानित

पूर्व डिप्टी सीएम सहित कई मंत्री ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन दीपक 19 उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर महाकाल सेवा दल ने चैंबर ऑफ कॉमर्स में सम्मान समारोह का आयोजन किया. उदघाटन

पूर्व डिप्टी सीएम सहित कई मंत्री ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन दीपक 19 उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर महाकाल सेवा दल ने चैंबर ऑफ कॉमर्स में सम्मान समारोह का आयोजन किया. उदघाटन पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, पर्यटन मंत्री राजू सिंह, कला संस्कृति मंत्री मोती लाल प्रसाद, पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, नगर विधायक विजेंद्र चौधरी, ढाका विधायक पवन जायसवाल, राजद महिला प्रदेश अध्यक्ष रितू जयसवाल, मेयर निर्मला देवी साहू, उप महापौर डॉ मोनालिसा, निवर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, भाजपा पूर्वी जिला अध्यक्ष विवेक कुमार, समाजसेवी बबलू चौधरी, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया, गरीबनाथ धाम के महंत अभिषेक पाठक, मुख्य संरक्षक अरविंद सिंह, संरक्षक रमेश रत्नाकर, अध्यक्ष आकाश चौधरी ने दीप जलाकर किया. इसके वाद श्रावणी माह में शिवभक्तों की सेवा करने वाले स्वयंसेवकों को अंगवस्त्र व बाबा गरीबनाथ की तस्वीर भेंट की गयी.रक्तवीर भी सम्मान से नवाजे गये. अध्यक्ष आकाश चौधरी ने कहा कि दल के सदस्य जान लगाकर सेवा करते हैं. कार्यक्रम की शुरुआत महाकाल नृत्य से हुई. गायिका निशा उपाध्याय, गायक शिवेश मिश्रा, आर्यन बाबू व बंटी सिंह बावला ने शिवजी के भजनों की प्रस्तुति दी. इसके बाद नाटक व लोकनृत्य हुआ. संस्थापक नथुनी महतो, प्रवीण चौधरी, मुख्य सचिव अजीत पटेल, कुणाल पटेल, कुणाल श्रीवास्तव, प्रकाश चौहान, रामजी महतो, संजय जायसवाल, राकेश जायसवाल, उज्ज्वल सहनी, अमरनाथ चौधरी, दीपक, चंदन चौहान, सागर, सुधीर, रतन, सिंटू, शिवम राज, गौतम, युवराज, कृष्णा, रोहित, सूरज, रौशन, रमेश,अंकित, महिला अध्यक्ष सीमा चंद्रवंशी, चंदा, दुर्गा, आरती, अंजलि व रौनक चौधरी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Vinay Kumar
Vinay Kumar
I am working as a deputy chief reporter at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on political, social, and current topics.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel