एसएनएमएमसीएच में बीते दिनों महिला इंटर्न डॉक्टर व आउटसोर्सिंग रेडियोलॉजिस्ट सह पूर्व सांसद प्रतिनिधि रामप्रवेश दास के बीच हुए विवाद की जांच के लिए गठित सात सदस्यीय कमेटी बुधवार को उपायुक्त आदित्य रंजन से मिली. इस दौरान अधीक्षक डॉ डीके गिंदौड़िया, प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया, वरीय प्रबंधक डॉ सुमन व सभी विभागाध्यक्ष मौजूद थे. उपायुक्त ने कमेटी से जल्द जांच रिपोर्ट मांगी और कहा कि रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
जांच रिपोर्ट देने के बाद उपायुक्त आगे की कारवाई करेंगे
जानकारी के अनुसार कमेटी द्वारा जांच रिपोर्ट देने के बाद उपायुक्त आगे की कारवाई करेंगे. इसका निर्णय दुर्गा पूजा के बाद बैठक कर लिया जायेगा. प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया ने यह कमेटी बनायी थी. कमेटी के अध्यक्ष नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डॉ डी कुमार, सदस्य गायनी विभागाध्यक्ष डॉ राजलक्ष्मी तुबिद, मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ एलबी टुडू, सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार, रेडियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ राजेश कुमार सिंह, रेडियोलॉजी की डॉ लीना सिंह व वरीय अस्पताल प्रबंधक डॉ सुमन है. कमेटी को तीन दिन में घटना की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया था. बता दें कि बीते दिनों अस्पताल में देर रात पूर्व सांसद प्रतिनिधि व इंटर्न डॉक्टर के बीच कहा सुनी हो गयी थी, इसपर डॉक्टर ने प्रतिनिधि पर गलत व्याहवार करने का आरोप लगाया था. इसके बाद सभी डॉक्टर हड़ताल पर चले गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

