17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेला देख लौट रहे युवक से फोन व पर्स छीना

सहरसा. सौरबाजार थाना क्षेत्र के अजगैबा भवानीपुर वार्ड नंबर 4 निवासी मनोरंजन कुमार पिता मनोहर यादव व सच्चिदानंद कुमार पिता नीरो कुमार ने अज्ञात के खिलाफ फोन व पर्स छीन

सहरसा. सौरबाजार थाना क्षेत्र के अजगैबा भवानीपुर वार्ड नंबर 4 निवासी मनोरंजन कुमार पिता मनोहर यादव व सच्चिदानंद कुमार पिता नीरो कुमार ने अज्ञात के खिलाफ फोन व पर्स छीन लेने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में आवेदक ने कहा कि शनिवार को कॉलेज गेट स्थित दुर्गा मंदिर पंडाल में दशहरा पूजा का मेला देखकर अपने एक अन्य साथी के साथ एमएलटी कॉलेज के पिछले रास्ते से गंगजला चौक की ओर जा रहा था. उसी दौरान दो बाइक सवार व्यक्ति आकर रोका और 5 हजार रुपया पे फोन करने के लिए बोला. मना करने पर बोला जेब में जो भी रुपया है वह निकालो. उसके बाद भी मना करने पर उक्त व्यक्ति ने बस्ती के किसी रॉकी भाई को कॉल कर अन्य पांच युवक को और बुला लिया. उसके बाद सभी ने मिलकर दोनों के जेब से 17 सौ रुपया और एक मोबाइल लेकर पूरब की ओर भाग गया. भागने के क्रम में देखा कि एक बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 43 एस 2066 था. दिए आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. ………………………………………………………………………………………… खोखसी शरणपुर बारा गांव निवासी के किराये घर में चोरी सहरसा. मधेपुरा जिला के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत खोखसी शरणपुर बारा गांव निवासी रौशन कुमार सिंह ने घर में चोरी को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में आवेदक ने कहा कि वर्तमान में वह हटिया गाछी मानस नगर निवासी नीलू कुमारी के मकान में किराए पर पिछले तीन वर्षों से रह रहा है. दशहरा मेला को लेकर शनिवार को वह बारा अपने गांव गये हुए थे. वहीं रविवार को जब वह वापस आये तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और सारा सामान बिखरा पड़ा है. उसके बाद इसकी सूचना डायल 112 को दी गयी. जहां डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन करते घटना से संबंधित आवेदन सदर थाना में देने को कहा. उसके बाद पीड़ित ने घर में चोरी को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया. जहां दिए आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. चार किरायेदार के कमरे से चोरी सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड नंबर 25/38 निवासी उमेश यादव ने उनके किरायेदार के कमरे में चोरी को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में उन्होंने कहा कि रविवार को रनखेत स्थित उनके मकान में किराए पर रहने वाले चार किरायेदार के कमरे से चोरों ने चोरी कर ली. चोर ने चारों के कमरे से एक सैमसंग का एलसीडी, 3 गैस सिलिंडर, 3 चूल्हा, लैपटॉप, सीलिंग फैन सहित अन्य सामान की चोरी कर ली. दिए आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. ……………………………………………………………………………. घर में आग लगाने का आरोपी गिरफ्तार सलखुआ . फरार चल रहे घर में आग लगाने का आरोपी को सलखुआ थाना की पुलिस ने सोमवार को कोपरिया गांव से गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि गिरफ्तार कोपरिया गांव निवासी पंकज कुमार के खिलाफ थाना में मामला दर्ज था. इसमें वह कई महीनों से फरार चल रहा था. जिसे सोमवार की सुबह पुअनि मनिंद्र कुमार मिश्र ने पुलिस बल के साथ गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर से छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. इस बात की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार पंकज कुमार के खिलाफ थाने में मामला दर्ज है. जिसमें वह फरार चल रहा था. पुलिस को तलाश थी, जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया. …………… चेक बाउंस व रंगदारी को लेकर मामला दर्ज सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगर वार्ड नंबर 6/41 निवासी उपेंद्र यादव ने सदर थाना में चेक बाउंस व रंगदारी को लेकर मामला दर्ज कराया है. दिए आवेदन में पीडित ने बताया कि बेंगहा नरियार निवासी कोमल कुमार धोखाधड़ी से जमीन रजिस्ट्री कराकर बाकी रुपया नहीं दे रहा है. पीडित ने बताया कि कोमल कुमार से साढ़े सात लाख रुपये में जमीन बिक्री की बात हुई थी. जिसमें कोमल कुमार द्वारा नगदी दो लाख चालीस हजार रुपया दिया गया. बाकी रुपया के लिए विश्वास में लेकर छह महीने का समय लेकर देने का वादा किया. छह महीने बीतने के बाद कोमल कुमार रुपया देने में टालमटोल करने लगा. तब पंचायत के माध्यम से चेक देकर तीन महीने का समय लिया. तीन महीना बीतने पर जब चेक अपने खाते में जमा किया तो चेक बाउंस हो गया इस बारे में जब कोमल से बात की तो कोमल कुमार ने गाली गलौज व मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी व पांच लाख दस हजार रुपया रंगदारी के रूप में लेने की बात कही. सदर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. ………………………………………………………………………….. सांस्कृतिक कार्यक्रम में अश्लीलता, मामला दर्ज सहरसा. सोनवर्षा कचहरी दुर्गा मंदिर रेल परिसर में दुर्गा पूजा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में अश्लील कार्यक्रम को लेकर स्टेटिक मजिस्ट्रेट आर्यन कुमार ने सदर थाना में मामला दर्ज कराते हुए असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. दिए आवेदन में बताया गया है कि 12 अक्तूबर की रात करीब 4 बजे स्टैटिक मजिस्ट्रेट आर्यन कुमार और पुलिस पदाधिकारी संदीप कुमार राम कार्यक्रम समाप्त करवा कर कार्यक्रम स्थल से चले गये थे. इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने कार्यक्रम का उल्लंघन करते हुए अश्लील और फुहड़ गानों का संचालन शुरू कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. गौरतलब है कि दुर्गा पूजा के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए जारी निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन हुआ है, जिसमें अश्लील सामग्री पर रोक लगायी गयी थी. वायरल वीडियो और अन्य माध्यमों से मिली जानकारी के अनुसार मत्स्य विकास पदाधिकारी और स्टैटिक मजिस्ट्रेट आर्यन कुमार ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. ……………………………………………………………………………….. बाइक की चोरी सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक रेलवे रैंक प्वाइंट से दिन दहाड़े बाइक चोरी का मामला सामने आया है. पीडित भारतीय नगर वार्ड नंबर 25/42 निवासी मनोज कुमार ने बाइक चोरी को लेकर सदर थाना में मामला दर्ज कराया है. दिए आवेदन में पीडित ने बताया कि चांदनी चौक रैंक प्वाइंट के पास स्पलेंडर प्रो बाइक सड़क के किनारे खड़ा कर चाय पी रहा था. इसी दौरान अज्ञात चोरों ने बाइक की चोरी कर ली. सदर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें