नशे के खिलाफ जीविका का जागरूकता अभियान शुरू
नशा नहीं करने और करनेवालों को छोड़ने के लिए प्रेरित करने का संकल्प
उप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर नशा मुक्ति दिवस पर जीविका दीदियों ने संकल्प लिया कि नशा करनेवालों को इसे छोड़ने के लिए प्रेरित करेंगे. युवा पीढ़ी इसके चक्कर में नहीं पड़े, इसके लिए उन्हें भी जागरूक किया जायेगा. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की उपस्थिति में जीविका दीदियों ने इसकी शपथ भी ली. सभी प्रखंडों में जीविका से संबद्ध सभी सामुदायिक संगठनों में जीविका दीदियों ने नशामुक्ति दिवस मनाया. राज्य सरकार के निर्देश पर 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस मनाया जाता है. जीविका दीदियों के आग्रह पर ही मुख्यमंत्री ने पूर्ण शराबबंदी की घोषणा की. कार्यक्रम जीविका से संबद्ध सामुदायिक संगठनों की ओर से आयोजित किया गया. अहले सुबह प्रभात फेरी निकाली गयी और ग्रामीणों से नशा नहीं करने की अपील की. जीविका दीदियों ने नशा मुक्ति अभियान से संबंधित स्लोगन को अपने हाथों में मेहंदी के जरिये उकेरे.इसके साथ ही जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री का लाइव कार्यक्रम देखा और सुना. विशेष कार्यक्रम सभी 66 संकुल स्तरीय संघ में आयोजित किया गया. यहां नशा मुक्ति अभियान के तहत जीविका दीदियों ने उन महिलाओं को आमंत्रित किया, जिन्होंने देशी शराब निर्माण एवं ताड़ी उत्पादन व बिक्री को छोड़कर सतत जीविकोपार्जन योजना से लाभान्वित होते हुए मान-सम्मान के साथ खुशहाल जीवन व्यतीत कर रही हैं. सामुदायिक संगठनों की विशेष बैठक में वैसी महिलाओं ने विचार भी रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

