17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राकेश के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जल संसाधन प्रधान सचिव संतोष मल से की मुलाकात

उन्होंने अधिकारी की अपनी एक टीम पटना से भेजने और स्थल का जायजा लेकर रिपोर्ट बनाकर भेजने की बात कही.

सोनपुर. सबलपुर दियारा में हो रहे भारी कटाव और ग्रामीणों की रिंग बांध की मांग को लेकर भाजपा कार्य समिति सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष मल से मुलाकात की. श्री सिंह ने बताया कि सचिव श्री मल को सबलपुर दियारा के समस्या की गंभीरता से अवगत कराया गया और उसका जल्द निदान का आग्रह किया गया. उनसे अनुरोध किया किया गया कि ग्रामीणों कि रिंग बांध की मांग को पूरा किया जाये. श्री सिंह के अनुसार सचिव ने इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया. उन्होंने अधिकारी की अपनी एक टीम पटना से भेजने और स्थल का जायजा लेकर रिपोर्ट बनाकर भेजने की बात कही. जिसके बाद आगे की प्रक्रिया शरू कर कार्य करवाने का आश्वासन दिया. श्री सिंह ने बताया कि सांसद राजीव प्रताप रूडी के निदेश पर प्रतिनिधिमंडल प्रधान सचिव से मिलने पहुंचा. ज्ञात हो की पिछले डेढ़ महीने से दियारा इलाके में गंगा का कटाव हो रहा है. जिससे सैकड़ों घर गंगा में समा चुके हैं. हजारों लोग बेघर हो चुके हैं. हाल में ही कटाव में दीवार गिरने से दो महिला की मृत्यु हो गयी थी. जिसके कारण बाढ़ पीड़ितों में खासी नाराजगी थी. इससे पहले भी इलाके में कटाव हुआ था. लेकिन सांसद श्री रूडी की पहल पर जल संसाधन विभाग द्वारा कटावरोधी कार्य कराया गया. लेकिन ग्रामीणों की मांग है कि अगर रिंग बांध बन जाता है तो दियारा के लोगों के कटाव और बाढ़ ग्रसित होने की समस्या का स्थायी समाधान हो जाता. प्रतिनिधिमंडल में मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता राजीव मुनमुन, समाजसेवी अविनाश शर्मा, मुखिया मध्यवर्ती दिनेश राय, पूर्व मुखिया धर्मेन्द्र राय आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel