18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : निर्वाचन आयोग के विशेष प्रेक्षक ने राजनीतिक दलों और इआरओ के साथ की बैठक

भारत निर्वाचन आयोग के विशेष प्रेक्षक नजमुल होदा ने जिले के अपने द्वितीय परिभ्रमण के दौरान समाहरणालय सभागार में निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की.

छपरा. भारत निर्वाचन आयोग के विशेष प्रेक्षक नजमुल होदा ने जिले के अपने द्वितीय परिभ्रमण के दौरान समाहरणालय सभागार में निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल लोकतंत्र के प्रमुख हितधारक हैं और चुनाव आयोग को इनसे भरपूर सहयोग की अपेक्षा होती है. उन्होंने बताया कि आयोग को आशा थी कि बीएलए की ओर से दावा-आपत्ति आएंगे, लेकिन अभी तक कोई औपचारिक दावा-आपत्ति प्राप्त नहीं हुई है. उन्होंने दलों के प्रतिनिधियों से इसका कारण पूछा. प्रतिनिधियों ने बताया कि बीएलए ने बीएलओ के साथ मिलकर फील्ड में कार्य किया है. इसी सहयोग से प्रारूप मतदाता सूची में सुधार संभव हुआ है. इस पर श्री होदा ने कहा कि फील्ड से मिलने वाली जानकारी को दलों को अपने नेतृत्व तक भी पहुंचाना चाहिए. इससे मतदाता सूची की प्रक्रिया को लेकर चल रही चर्चाओं और वास्तविकता में अंतर स्पष्ट होगा. उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण को एक बड़ा अभियान बताया और कहा कि सभी के सामूहिक प्रयास से इसका पहला चरण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है. श्री होदा ने यह भी स्पष्ट किया कि यह अभियान विलोपन का नहीं बल्कि समविलयन का है. भारत निर्वाचन आयोग की मंशा है कि कोई भी योग्य मतदाता सूची से वंचित न रहे. उन्होंने कहा कि फील्ड में जो भ्रम फैला हुआ था, उसे दलों और पदाधिकारियों ने निरर्थक सिद्ध कर दिया है. आयोग सूची की कमियों को लेकर सजग है और अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होने से पूर्व पारदर्शिता के साथ सभी त्रुटियों का समाधान किया जायेगा. इससे पूर्व उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल ने पीपीटी के माध्यम से अब तक की गतिविधियों की विस्तृत प्रस्तुति दी. उन्होंने बताया कि ड्राफ्ट रोल में कुल 28,61,026 निर्वाचक शामिल हैं. इनमें 15,07,649 पुरुष, 13,53,362 महिला, 15 थर्ड जेंडर, 24,842 दिव्यांग, 16,879 वरिष्ठ नागरिक (85 वर्ष से ऊपर) और 11,039 सर्विस निर्वाचक शामिल हैं. दावा-आपत्ति के दौरान अब तक 21,268 फॉर्म-6, 9,226 फॉर्म-7 और 15,221 फॉर्म-8 प्राप्त हुए हैं. इनका निष्पादन प्रक्रिया में है. इसके लिए 30 विशेष कैंपों का आयोजन भी किया जा रहा है. बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह, राजद कार्यालय सचिव उपेंद्र कुमार, कांग्रेस के आशीष कुमार व फिरोज इकबाल, जदयू के महासचिव प्रभाष शंकर, बसपा जिलाध्यक्ष मनोज राम, रालोसपा जिलाध्यक्ष डॉ अशोक कुशवाहा, लोजपा उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार, जिला नजारत प्रभारी रवि प्रकाश सहित विभिन्न इआरओ और पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel