22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

12 अक्तूबर से पोलियो रोधी अभियान को सफल बनाने के लिए हुई बैठक

ओबरा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोलियो रोधी अभियान को सफल बनाने को लेकर प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक बुधवार को हुई

ओबरा. ओबरा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोलियो रोधी अभियान को सफल बनाने को लेकर प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक बुधवार को हुई. अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विक्रम सिंह व संचालन स्वास्थ्य प्रबंधक विकास शंकर ने किया. बैठक में उपस्थित कर्मियों को कहा गया कि 0 से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों को घर-घर जाकर पोलियों की खुराक पिलाया जाना है. इसके लिए सभी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है. अभियान को सफल बनाने को लेकर 75 टीम, 20 टाईजींग एवं 28 प्रवेक्षक को शामिल किया गया है. वहीं स्वस्थ्य नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत भी 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें महिलाओं को गर्भावस्था में हेमोगलोबीन, गैस, नेत्र, महिलाओं को कैंसर की जांच की जा रही है. मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत नौ वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक बालिकाओं को एचपीवी वैक्सीन दिया जा रहा है. इसमें सरकारी एवं गैर सरकारी संस्था में वैक्सीनेशन किया जा रहा है. पहले फेज में 1100 बालिकाओं का लक्ष्य रखा था. इसमें 600 बालिकाओं को वैक्सिन दिया गया है. इससे महिलाओं में होने वाली बच्चेदानी के कैंसर से बचाव किया जा सकता है. सरकार द्वारा नि:शुल्क टीकाकरण किया जा रहा है. स्वास्थ्य प्रबंधक विकास शंकर ने बताया कि सरकार की योजना धरातल पर पूर्ण रूप से लागू किया जा रहा है. मौके पर जिला प्रत्यक्षण पदाधिकारी मिथलेश कुमार, जिला सर्वेक्षण डॉ नकीब, बीडीओ मो यूनुस सलीम, लेखापाल अखिलेश कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel