संवाददाता, कोलकाता
आमलोगों को जलजमाव की स्थिति से राहत देने के लिए कोलकाता नगर निगम के मेयर परिषद ( निकासी विभाग) तारक सिंह ने बुधवार को कई पंपिंग स्टेशनों का निरीक्षण किया. उन्होंने आज बालीगंज पंपिंग स्टेशन की जल निकासी व्यवस्था का निरीक्षण किया. उन्होंने इसका जायजा लिया कि पंपिंग स्टेशन पूरी तरह से कार्य कर रहा है या नहीं. श्री सिंह ने कहा कि जल निकासी के प्रवाह में कमी के कारण पानी धीरे-धीरे निकल रहा है. इसके बाद बसंती राजमार्ग से सटे चौभागा पंपिंग स्टेशन भी गये. इस पंपिंग स्टेशन से दक्षिण कोलकाता के एक विशाल क्षेत्र का पानी आता है. उन्होंने विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) विभाग के अधिकारियों के साथ कई पंपिंग स्टेशनों का निरीक्षण किया. उन्होंने आश्वस्त किया कि पूजा के दौरान किसी को भी समस्या नहीं होगी. अतिरिक्त जल निकासी क्षमता बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. शहर में रिकॉर्ड बारिश के कारण अभी भी कुछ जगहों पर जलजमाव की समस्या है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

