इमरजेंसी में रोजाना 200-300 मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुररात में ठंड व दिन में धूप से लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है. जिले में फ्लू वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. अस्पतालों में सर्दी, खांसी, बुखार व बदन दर्द के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई है. मॉडल अस्पताल, एसकेएमसीएच व पीएचसी व निजी अस्पताल में सामान्य मरीजों की संख्या घटी है, वहीं मेडिसिन विभाग में फ्लू व वायरल संक्रमण के मरीजों की भीड़ बढ़ी है.
डॉक्टरों के अनुसार, ओपीडी में 1200 व इमरजेंसी में रोजाना 200 से 300 मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. इनमें से लगभग 150 मरीज फ्लू या वायरल संक्रमण से ग्रसित मिल रहे हैं. मेडिसिन विभाग के अनुसार मौसम में बदलाव से मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. कई मरीजों को तेज खांसी, कफ और लगातार जुकाम की समस्या बनी हुई है. फिजिशियन डॉ एस के पांडे ने बताया कि यह फ्लू वायरस एक रेस्पिरेटरी वायरल इन्फेक्शन है, जो मौसम में अचानक हुए बदलाव के कारण फैल रहा है. दिन व रात के तापमान में अंतर व ठंडी हवाओं की शुरुआत इसके प्रसार को बढ़ा रहा है.डॉक्टरों की सलाह
गुनगुना पानी पिएं और ठंडे पेय से बचें.खांसी या छींक आने पर रूमाल या मास्क का प्रयोग करें
भीड़भाड़ वाले स्थानों से दूरी बनाएंबिना डॉक्टर की सलाह के एंटीबायोटिक नहीं लें
नींद और पोषण का संतुलन बनाए रखेंडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

