21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दहेज में बाइक के लिए विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया कचहरी टोला वार्ड चार निवासी चंदन कुमार उर्फ देवेंद्र कुमार की पत्नी गुड़िया कुमारी को ससुराल वालों ने दहेज में बाइक के लिए मारपीट कर घर से निकाल दिया है.

बेतिया. जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया कचहरी टोला वार्ड चार निवासी चंदन कुमार उर्फ देवेंद्र कुमार की पत्नी गुड़िया कुमारी को ससुराल वालों ने दहेज में बाइक के लिए मारपीट कर घर से निकाल दिया है. उसके साथ साथ उसके भाई की भी पिटाई की गई है. इस मामले में गुड़िया कुमारी ने पति व ससुराल वालों के खिलाफ जगदीशपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि गुड़िया कुमारी की शिकायत पर उसके पति चंदन कुमार उर्फ देवेंद्र कुमार, ससुर लालबाबू प्रसाद, सास सरस्वती देवी, दयादीन पुष्पा देवी, विनोद प्रसाद, रविंद्र प्रसाद, प्रमोद प्रसाद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच जारी है. पुलिस को दिए बयान में गुड़िया कुमारी ने बताया है कि उसकी शादी वर्ष 2024 में चंदन कुमार से हुई. शादी के समय उसके पिता मोतीलाल प्रसाद ससुराल वालों को उपहार स्वरूप आठ लाख नकद रुपये व अन्य सामान दिए. शादी के छह माह के बाद ससुराल वाले दहेज में बाइक की मांग करने लगे. विरोध करने पर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा. आरोपितों ने उसे घर से निकाल दिया. इसकी शिकायत वह पुलिस से की तो आरोपित उसे बुलाकर ससुराल लाए. इधर कुछ दिन पहले आरोपित एक राय होकर आए और दबाव बनाने लगे कि अपने पिता से बाइक के लिए रुपये मांगों. इनकार करने पर गाली गलौज और मारपीट कर जख्मी कर दिये. इसकी सूचना वह मायके वालों को दी. सूचना पर गुड़िया के भाई वीर बहादुर कुमार मौके पर पहुंचे. वे इलाज कराने के लिए अपनी बहन को अस्पताल ले जाने लगे. तभी रास्ते में आरोपितों ने दोनों को घेर लिया. लोहे के रॉड से मार कर वीर बहादुर प्रसाद को जख्मी कर दिया. शोर गुल होने पर लोगों को आता देख सभी फरार हो गए. आसपास के लोगों ने दोनों को इलाज के लिए नौतन के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां के चिकित्सक दोनों को बेतिया रेफर कर दिए. इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. दहेज में चारपहिया व दो लाख रुपये नहीं मिलने पर विवाहिता को घर से निकाला बेतिया. दहेज में चारपहिया वाहन व नकद दो लाख रुपये नहीं मिलने से नाराज दहेज लोभी ससुराल वालों ने विवाहिता को घर से निकाल दिया है. यह मामला लौरिया थाना क्षेत्र के तेलपुर वार्ड छह की है. इस मामले में तेलपुर निवासी नौशाद आलम की पत्नी नासरीन बेगम ने पति नौशाद आलम, मेराज अहमद, नसीमा बेगम, गुलनेयार बेगम, कौशर एमाम, रुखसाना बेगम, डुमरा निवासी नेयाज अहमद, रामनगर मंगुराहा निवासी शाहिना बेगम के खिलाफ लौरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. नसरीन बेगम ने पुलिस से बताया है कि उसकी शादी वर्ष 2023 के मई माह में नौशाद आलम से हुई. शादी के बाद उसने एक बच्चे को जन्म दिया. शादी के एक साल बाद से ससुराल वाले दहेज में चारपहिया वाहन और दो लाख रुपये नकदी के लिए उसे प्रताड़ित करने लगे. इसे लेकर कई बार पंचायती हुई, लेकिन उसके ससुराल वाले नहीं माने. कुछ दिन पूर्व आरोपित एकराय होकर दहेज की मांग दोहराने लगे. इनकार करने पर नाराज हो गए और मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया. प्राथमिकी के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel