सीतामढ़ी. सोमवार को जिला जदयू कार्यालय में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के जदयू, भाजपा, लोजपा रामविलास व राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने जदयू जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में प्रेस कांफ्रेंस किया. जदयू जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि एनडीए कार्यकर्ता “2025 फिर से नीतीश और 225 ” के मिशन पर काम कर रहे हैं. आगामी तीन सितंबर को श्री योगेश्वर उच्च विद्यालय, सुरसंड में स्थानीय विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व होगा. कार्यक्रम में एनडीए घटक दलों के बूथ, पंचायत, प्रखंड व जिला के प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे. कुशवाहा ने कहा कि एनडीए सरकार द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली फ्री करने से एक करोड़ 67 लाख घरों को लाभ मिल रहा है. वहीं, वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन का लाभ एक करोड़ 97 हजार लोगों को मिलना शुरू हो गया है. सरकार ने अब हरएक पंचायत में विवाह भवन बनाने का निर्णय लिया है. इस पर करीब 40 अरब 26 करोड़ 50 लख रुपए खर्च किए जाएंगे. कमजोर वर्गों के लिये अन्य कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. — बूथ लूटने व कमजोर को वोट से वंचित रखने वाले आज कर रहे हैं वोट अधिकार की बात भाजपा जिला उपाध्यक्ष दीपलाल पासवान बघेला एवं लोजपा जिलाध्यक्ष ऋषिकेश झा ने कहा कि जो लोग 2005 से पहले बूथ लूटने एवं समाज के कमजोर वर्गों को बल पूर्वक वोट देने से वंचित रख रहे थे, वही लोग आज वोट अधिकार की बात कर रहे हैं. घटक दल के एक-एक साथी 2025 फिर से नीतीश के संकल्प के साथ चुनावी समर में उतर चुके हैं. राष्ट्रीय लोक मोर्चा जिलाध्यक्ष चंद्रिका पासवान ने कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग अपनी पराजय को देखते हुए अनर्गल बातें कर रहे हैं. यशस्वी प्रधानमंत्री की स्वर्गीया माता जी को गाली देने का काम कर रहे हैं, लेकिन हम एनडीए कार्यकर्ता इस गाली का जवाब वोट की चोट से देंगे. पूर्व विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रामनरेश प्रसाद यादव पर तथाकथित राजद के गुंडों द्वारा जानलेवा हमले की तीव्र निंदा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

