23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दशहरा में हुड़दंगियों की खैर नहीं, नहीं बजेंगे डीजे और द्विअर्थी गीत

दुर्गापूजा को लेकर कोईलवर थाने में हुई शांति समिति की बैठक

कोईलवर.

आगामी दुर्गापूजा एवं दशहरा को लेकर कोईलवर थाने में थानाध्यक्ष नरोतमचंद्र की अगुवाई में शांति समिति की बैठक आहूत की गयी. इस दौरान सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर विजय भारती और अंचलाधिकारी प्रियंका कुमारी भी मौजूद रहीं. बैठक के दौरान थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, मीडियाकर्मी, पूजा समितियों के अध्यक्ष सचिव सदस्यों के साथ शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे.

बैठक के दौरान आगत अतिथियों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष नरोतमचंद्र ने बताया कि थाना क्षेत्र में इस बार कुल 16 जगहों पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाना है. इसके लिए सभी पूजा समितियों को सरकार की गाइडलाइन के तहत लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. साथ ही प्रतिमा का विसर्जन निर्धारित रूट और तय समय के अनुसार ही करना होगा. पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे और अग्निरोधी उपकरण लगाना जरूरी है. उन्होंने सभी पूजा समितियों को चेताते हुए कहा कि पूजा पंडालों और विसर्जन जुलूस में डीजे और द्विअर्थी गीत किसी भी हालत में नहीं बजेगा. ऐसे में जातिसूचक और द्विअर्थी गानों पर पूरी तरह से रोक रहेगी. जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने, मूर्ति विसर्जन, बिजली-पानी की व्यवस्था और ध्वनि नियंत्रण जैसे मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा हुई. थानाध्यक्ष ने कहा कि जरूरत पड़ने पर विधि-व्यवस्था संधारण में पारामिलिट्री फोर्स भी लगाई जाएगी. संवेदनशील स्थानों पर पूजा कमिटी के सदस्य विशेष सतर्कता बरतेंगे. मेले में तेज बाइक चलाने वालों और लहरिया कट बाइकर्स के साथ हुड़दंगियों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. पुलिस हर पंडाल में तथा भीड़भाड़ वाली जगहों पर सादे लिबास में भी मौजूद रहेंगी. उन्होंने चेतावनी दी कि नियम तोड़ने वालों पर तुरंत कार्रवाई .बैठक में अपर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार मंडल,मुकेश कुमार साहू,फिरोज़ आलम सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.साथ ही बैठक में वीरमन्यु यादव, मिथिलेश राय, राजकुमार,अरविंद सिंह,, प्रभात कुमार,प्रभाकर सिंह, सोनू, विशाल सिंह, सीकू यादव, दिनेश बिंद, धनंजय कुमार, संजीत रजक समेत अन्य सदस्य शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel