20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जलस्तर कम होते ही शुरू हुआ कटाव, कई घरों पर मंडरा रहा खतरा

प्रखंड के बाघाकोल पंचायत के हैजलपुर गांव के सामने गंडक नदी पानी कम होते मंगलवार की दोपहर से तेजी से कटाव शुरू हुआ.

मकेर. प्रखंड के बाघाकोल पंचायत के हैजलपुर गांव के सामने गंडक नदी पानी कम होते मंगलवार की दोपहर से तेजी से कटाव शुरू हुआ. जिससे कटाव आंगनबाडी का भवन नदी में समाहित हो गया. वहीं बिजली विभाग के संवेदक संतोष सिंह, कमलेश सिंह, चुनु सिंह, दरबेश राय, अखिलेश राय के घर पर खतरा मंडराने लगा है. कटाव की सूचना मिलते ही मुखिया अनिल सिंह पहुंचे. कटाव का जायजा लिया और स्थिति को देखते हुए सांसद राजीव प्रताप रूडी और बिहार सरकार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत से दूरभाष पर बात कर कटाव की जानकारी दिया. जिसपर पहल करते सांसद तथा मुख्य सचिव द्वारा संज्ञान लिया गया और कटाव स्थल के निरीक्षण के लिए बाढ़ बचाव के अध्यक्ष नवल कुमार सिंह, एसी दिनेश कुमार, मुख्य अभियंता प्रमोद कुमार, एसडीओ बिनोद कुमार, कार्यपालक अभियंता राम बाबू राय ने पहुंच कटाव स्थल का निरीक्षण किया. अध्यक्ष नवल कुमार सिंह ने कहा कि जल स्तर में कमी होने पर कटाव शुरू हुआ है. जिस पर रोक लगाने के लिए लगभग 150 मजदूर द्वारा हाथी पाव, बम्बू पाइलिंग, त्रिस्तर एनसी कार्य किया जा रहा है. ग्रामीणों ने पदाधिकारी से पत्थर की ठोकर और स्थायी निदान कराने की मांग की. पदाधिकारी ने जल स्तर कम होने पर स्थायी निदान कराने का आश्वसन दिया. मौके पर मंडल अध्यक्ष सुमित कुमार सिंह, कनीय अभियंता सोनू कुमार, बिनोद कुमार, अमृत कुमार, गणेश कुमार दीपक की देख रेख में कटाव रोधी कार्य तेजी से किया जा रहा है. कटाव रोधी कार्य पर ग्रामीणों ने नाराजगी जतायी और कहा कि कटाव रोधी कार्य सही ढंग से नही किया जा रहा है. समय रहते कटाव नहीं रोका गया तो पूर्व की तरह कई घर नदी में समाहित हो जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel