आरा.
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान स्नातकोत्तर विभाग में एकदिवसीय विचार गोष्ठी स्व और भारत थीम पर आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति प्रो. शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी तथा मुख्य वक्ता के रूप में रामशीष सिंह, अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य प्रज्ञा प्रवाह का आगमन हुआ. विचार गोष्ठी में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष की भी गरिमामयी उपस्थिति रही. विभागाध्यक्ष प्रोफेसर कुंदन कुमार सिंह के उद्बोधन के साथ गोष्ठी की औपचारिक शुरुआत हुई. डॉ. मनोज कुमार के द्वारा विषय परिवर्तन किया गया, जिसमें उन्होंने स्व और भारत का परिचय कराया. डॉ चिंटू ने मंच संचालन किया. इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए रामाशीष जी ने स्व और भारत थीम के अंतर्गत भारतीय ज्ञान परंपरा से परिचय कराया. बताया कि भारतीय संस्कृति हिमाचल की तरह प्राचीन और विशाल है. भारत को जानने के लिए हमें स्व को जानना होगा. वही मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कुलपति प्रो. शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि भारत की संस्कृति हिमालय और गंगा को मिलाकर बनती हैं. हमें पश्चिम से सीखने की बजाय अपनी संस्कृति को आगे करना होगा. तभी अपना भारत आगे बढ़ेगा. इस सभा के अंत में डॉ. लक्ष्मी कुमारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया, जिसमें उन्होंने कहा कि इसी प्रकार ज्ञान का आदान प्रदान भारत की संस्कृति रही हैं. इस सभा को आयोजित करने में सभी शिक्षको के साथ- साथ रिसर्च स्कॉलर और छात्र- छात्राओं का भी अमूल्य योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

