मुजफ्फरपुर.
बीआरएबीयू के मैथिली विभाग में पीजी चतुर्थ सेमेस्टर के लघु-शोध (माइनर रिसर्च) की मौखिकी परीक्षा (वाइवा) हुई. इसमें 36 छात्र-छात्राओं ने शोध कार्य प्रस्तुत किया. परीक्षा में वाह्य परीक्षक के रूप में ललित नारायण जनता महाविद्यालय, झंझारपुर के प्राचार्य, प्रोफेसर नारायण झा आये थे. मौखिकी परीक्षा के बाद विद्यापति स्मृति पर्व आयोजित हुआ.::::::::::::::::::::::::::::::::::जमा करें एलएलबी प्रथम खंड परीक्षा प्रपत्र का ब्योरा
मुजफ्फरपुर.
बीआरएबीयू ने कॉलेजों को एलएलबी प्रथम खंड व प्री लॉ प्रथम खंड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का परीक्षा प्रपत्र का विवरण व परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए पत्र भेजा है. परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि परीक्षा 18 नवंबर से प्रस्तावित है, लेकिन महाविद्यालय द्वारा स्वीकार किये गये परीक्षा प्रपत्र का विवरण अब तक जमा नहीं किया गया है. कॉलेजों को जल्द ही परीक्षा प्रपत्र जमा करने का निर्देश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

