12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सखी बहिनपा मैथिलानी समूह ने मनायी संस्था की 10वीं वर्षगांठ

पूर्णिया

पूर्णिया. स्वयंसेवी संस्था सखी बहिनपा मैथिलानी समूह की पूर्णिया इकाई ने गुलाबबाग महागणपति चतुर्थी महोत्सव परिसर में अपना दसवीं वर्षगांठ धूमधाम से मनायी. इस अवसर पर सखी बहिनपा मैथिलानी समूह की सखियों ने कार्यक्रम का शुभारम्भ 108 दीप प्रज्वलित कर गणपति के समक्ष जय-जय भैरवी असुर भयाउनि गीत से किया. इसके पश्चात गणपति वन्दना एवं अन्य गीत गाकर उपस्थित समुदाय का भरपूर मनोरंजन किया. सखी बहिनपा मैथिलानी समूह के पूर्णिया इकाई की प्रभारी सुषमा झा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्था का वर्षगांठ समारोहपूर्वक आयोजित किया गया और मिठाइयां बांटी गयी. उन्होंने बताया कि इस वर्ष हमलोगों ने मधुबनी जिला में जाकर सावन मिलन समारोह आयोजित कर समाज में एकता एवं सौहार्द का वातावरण बनाने का संकल्प लिया. इससे पूर्व समय-समय पर कई अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किये गये, जिनमें अनाथालय एवं बृद्धाश्रम में सेवा, वृक्षारोपण कार्यक्रम आदि प्रमुख रहा. मौके पर पूर्णिया समूह की सखियों में नीलम झा, साधना चौधरी, सुनीता सर्राफ, नूतन ठाकुर, लवली झा, नूतन सिंह एवं प्रीति सिंह सहित अन्य की भागीदारी रही. कार्यक्रम की समाप्ति पर उपस्थित महागणपति चतुर्थी महोत्सव, गुलाबबाग के कर्मियों के सहयोग के लिए पूर्णिया प्रभारी सुषमा झा ने आभार प्रकट किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel