अमरपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को विद्युत विभाग की ओर से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. अधिकारियों ने राज्य सरकार के द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. कहा कि राज्य सरकार के द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं को बड़ी सौगात देते हुए 125 यूनिट मुफ्त बिजली दी जा रही है. जिसका लाभ सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी. मौके पर उपभोक्ताओं ने शिविर में बिजली बिल सुधार से संबंधित आवेदन तथा नया कनेक्शन से संबंधित आवेदन दिया. इस मौके पर रेवन्यू एसडीओ अंबुज कुमार, जेई मणिशंकर कुमार, लाइन मेन जावेद, मानव बल रामचंद्र शर्मा, गोपाल गुप्ता, नागेंद्र दास, जयकांत ठाकुर, रंजीत सिंह, निरंजन कुमार, मनोज ठाकुर समेत अन्य उपभोक्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

