11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: कोरानसराय में उड़िसा के राधाकृष्ण मंदिर में पधारेंगी मां दुर्गा

शारदीय नवरात्रि को लेकर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में पूजा समितियों के द्वारा जहां मूर्ति और पंडाल निर्माण का काम शुरू हो गया है.

डुमरांव

. शारदीय नवरात्रि को लेकर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में पूजा समितियों के द्वारा जहां मूर्ति और पंडाल निर्माण का काम शुरू हो गया है. वहीं इस बार प्रखंड के कोरानसराय पंचायत स्थित मुख्य चौक के समीप दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा उड़िसा के प्रसिद्ध राधाकृष्ण मंदिर के रूप में पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है जो इस बार के दशहरा में भव्य और आकर्षक रूप में दिखेगा. समिति के सचिव राजीव राज तिवारी उर्फ छोटे तिवारी ने बताया कि इस बार के नवरात्र में मां दुर्गा के आगमन को लेकर उड़िसा के प्रसिद्ध राधाकृष्ण मंदिर के रूप में लाखों की लागत से पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है जिसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है और इस पंडाल निर्माण कार्य के लिए बंगाल के कारीगरों को बुलाया गया है जो दिन-रात इस पंडाल निर्माण में जुटे हुए हैं. राजीव राज तिवारी ने बताया कि कोरानसराय दुर्गा पूजा समिति के द्वारा हर वर्ष मां दुर्गा की प्रतिमा को आकर्षक रूप देकर निर्माण किया जाता है, इस बार भी नवरात्र में मां भगवती इस उड़िसा के प्रसिद्ध राधाकृष्ण मंदिर विराजमान होंगी, पंडाल निर्माण को लेकर पूजा समिति के सदस्य दिन-रात लगे हुए हैं. सदस्यों का कहना है कि पंडाल निर्माण में लाखों खर्च किया जा रहा हैं. जिसके लिए ग्रामीण जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है, लोगों ने बताया कि यहां के पूजा पंडाल को देखने के लिए सैकड़ों गांव के लोग पहुंचते हैं. जहां नवरात्र के पावन अवसर पर अष्टमी, नवमी और दशहरा के दिन काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ मां दुर्गे की प्रतिमा तथा पंडाल को देखने के लिए उमड़ती है. लोगों ने बताया कि कोरानसराय बाजार प्रमुख बाजार है, जो सैकड़ों गांवों से जुड़ा हुआ है. जहां दशहरा के मेले के दौरान पूजा समितियों के द्वारा यहां कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं. जिसे देखने के लिए हजारों लोग यहां पहुंचते हैं. वही समिति के सदस्यों ने बताया कि इस बार कोरानसराय का पंडाल आकर्षक रूप में दिखेगा जिस तरह उड़िसा का प्रसिद्ध राधाकृष्ण मंदिर दिखता है ठीक उसी प्रकार से इस पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. समिति के अध्यक्ष दीपक तिवारी, उपाध्यक्ष छोटे तिवारी, सदस्य आदर्श तिवारी, राजू तिवारी, मुकेश, रंजन, अजित केशरी, नंद जी साह, हरे राम साह, दुर्गेश साह ने बताया कि नवरात्र को लेकर यहां 1970 ई. से मां दुर्गे का पाठ और पंडाल का निर्माण होता आ रहा है. जहां पूरे नवरात्र भक्ति भाव का माहौल बना रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel