– जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में दुर्गापूजा को लेकर हुई जिला शांति समिति की बैठक दुर्गापूजा को लेकर गुरुवार को समीक्षा भवन में जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. अध्यक्षता जिला दंडाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने की. वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत भी मौजूद रहे. बैठक में पूजा महासमिति, सेंट्रल मोहर्रम कमेटी, काली बड़ी पूजा कमेटी समेत विभिन्न समितियों के पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी बातें रखीं. इनमें सड़कों की मरम्मति, सफाई, विसर्जन घाटों पर प्रकाश व्यवस्था, गंगटा पोखर की सफाई, ट्रैफिक व्यवस्था और पंडालों में महिला पुलिस बल की तैनाती जैसी मांगें प्रमुख रहीं. बैठक में निर्देश दिया गया कि डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा और रात दस बजे के बाद लाउडस्पीकर बजाने की मनाही होगी.
डीएम ने भरोसा दिलाया कि समिति द्वारा रखी गई सभी मांगों पर कार्य किया जाएगा. नगर निगम को ब्लीचिंग, चूना छिड़काव और कचरा उठाव सही समय पर करने के निर्देश दिए गए. साथ ही समितियों से अपील की गई कि सड़कों पर खोमचा और ठेला न लगवाएं. बड़े पंडालों में सीसीटीवी लगाने, चमकी लाइट 16 फीट की ऊंचाई पर रखने और रात में वालंटियर की मौजूदगी सुनिश्चित करने को कहा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

