Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : डॉ. राधाकृष्णन ने अपने आचरण से समाज व देश को गौरवान्वित किया. वह शिक्षक से राष्ट्रपति जैसे सर्वोच्च संवैधानिक पद पर पहुंचे, लेकिन शिक्षक कहलाने में गौरवान्वित महसूस करते थे. राधाकृष्णन शिक्षा क्षेत्र को दार्शनिक दृष्टि से देखते थे. यह बातें चकजोहरा में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह को संबोधित करते हुए महंत अर्जुन साहेब ने कही. अध्यक्षता शिक्षक मदन मोहन तिवारी ने की. संचालन राजेंद्र प्रसाद ने किया. इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काटकर आगत अतिथियों ने किया. तदुपरांत राधाकृष्णन के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. इस दौरान बच्चों ने भाव नृत्य, गीत संगीत,नाटक आदि की प्रस्तुति कर उपस्थितों का मन मोहा. मौके पर शिक्षक राजीव आर्य, संजीव आर्य, करिश्मा, आर्यन, अमित कुमार, कनक, सोनाक्षी, अभिषेक, शिवानी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

