10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव को लेकर पांच एवं छह को शहरी क्षेत्र के विभिन्न रूटों पर प्रवेश रहेगा वर्जित

यातायात व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन एवं आवागमन के लिए पुलिस अधीक्षक ने तैयार किया रूट मैप ..प्रतिनिधि, सहरसा .. आगामी लोकसभा आम निर्वाचन के अवसर पर पांच मई

यातायात व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन एवं आवागमन के लिए पुलिस अधीक्षक ने तैयार किया रूट मैप ..प्रतिनिधि, सहरसा .. आगामी लोकसभा आम निर्वाचन के अवसर पर पांच मई एवं छह मई को शहरी क्षेत्र के अंदर यातायात व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन एवं आवागमन के लिए पुलिस अधीक्षक ने रूट मैप तैयार किया है. इस अवधि के दौरान शहर के अंदर बड़े एवं भारी वाहनों के लिए समय आठ पूर्वाह्न से रात के नाै बजे तक के लिए प्रवेश निषेध रहेगा. शहर के अंदर आमजनों के आवागमन के लिए भी रूट निर्धारित किया गया है. इसके तहत थाना चौक, वीर कुंवर सिंह चौक, समाहरणालय की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन रमेश झा महिला कॉलेज होकर पानी टंकी, अभियंता चौक, अंबेदकर चौक होते हुए समाहरणालय के तरफ जायेंगे. समाहरणालय थाना चौक की ओर जाने वाली सभी प्रकार के वाहन अंबेदकर चौक से कोर्ट परिसर के बगल से रैक प्वाइंट होते थाना चौक की तरफ जायेगी. सभी प्रकार के बड़े वाहन एवं ट्रैक्टर कादिर चौक से शिवपुरी ढाला की तरफ प्रवेश निषेध रहेगा. मत्स्यगंधा झील, खंतर चौक पुलिस लाइन की तरफ आने वाले बड़े वाहन एवं ट्रैक्टर का प्रवेश वर्जित रहेगा. कहरा कुटी से बेंगहा होते हुए हवाई अड्डा की ओर वाले बड़े वाहन एवं ट्रैक्टर का प्रवेश वर्जित रहेगा. सुभाष चौक से सराही की ओर आने वाले बड़े वाहन एवं ट्रैक्टर का प्रवेश वर्जित रहेगा. सर्वा ढाला से चांदनी चौक के तरफ आने वाले बड़े वाहन एवं ट्रैक्टर का प्रवेश वर्जित रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें