13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लंबी छुट्टी के बाद आज से खुलेंगे विवि व कॉलेज

शुरू हो जायेंगे कामकाज, परीक्षा की तैयारी तेज

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

दीपावली व छठ की लंबी छुट्टियों के बाद बीआरएबीयू, अंगीभूत व संबद्ध कॉलेज गुरुवार से खुल जायेंगे. विवि के खुलते

शुरू हो जायेंगे कामकाज, परीक्षा की तैयारी तेज

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

दीपावली व छठ की लंबी छुट्टियों के बाद बीआरएबीयू, अंगीभूत व संबद्ध कॉलेज गुरुवार से खुल जायेंगे. विवि के खुलते ही, लंबित परीक्षाओं के आयोजन को लेकर गतिविधियां तेज हो जायेंगी. विवि प्रशासन ने नवंबर से परीक्षाओं का दौर शुरू करने की तैयारी की है. विश्वविद्यालय में अब स्नातक फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा पर फोकस है. इस परीक्षा के लिए कॉलेजों में इंटरनल परीक्षा पहले ही करा ली है. कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि वे गुरुवार को विवि खुलने के साथ ही सीआइए के अंक परीक्षा विभाग को जल्द उपलब्ध करा दें. नवंबर में स्नातक फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हो जायेगी, जिसके लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी की जायेगी.

पीजी फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा शुरू

दूसरी ओर, विवि में स्नातकोत्तर (पीजी) फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं बुधवार से ही शुरू हो चुकी हैं. यह परीक्षा चार नवंबर तक चलेगी. अवकाश के बाद विवि खुलने पर परीक्षा की आगे की प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित की जायेगी. लंबी छुट्टी के बाद अपनी विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए इंतजार कर रहे विद्यार्थियों का विवि व कॉलेजों में गुरुवार को जमावड़ा लग सकता है.

तीन प्रवेश परीक्षाओं का रिजल्ट अगले माह

चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स, एलएलबी, पीएचडी एडमिशन टेस्ट, तीनों प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन इसी महीने किया गया था. सबसे पहले हुई इंटीग्रेटेड बीएड प्रवेश परीक्षा के परिणाम में मामूली देरी हो रही है. दरअसल, उत्तर कुंजी जारी होने के बाद तीन प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज करायी है. इसके निराकरण के बाद अब परिणाम जारी करने की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel