कुंदा. नवरात्र पर नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति की ओर से गुरुवार की देर शाम श्रीमद्भागवत कथा व झांकी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उदघाटन बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा, मुखिया मनोज कुमार साहू व अन्य अतिथियों ने फीता काटकर व द्वीप प्रज्वलित कर किया. संचालन शिक्षक सुरेंद्र कुमार ने किया. वृंदावन से आयी कथा वाचिका पंडित अंजना किशोरी ने श्रीमद्भागवत कथा के पहले दिन भगवान श्रीकृष्ण की लीला व भागवत महापुराण के महत्व से अवगत कराया. कहा कि भागवत कथा धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि जीवन को दिव्यता की ओर ले जानेवाला आध्यात्मिक पथ है. कतरास के कलाकार नवीन गुप्ता ने वीर हनुमान की झांकी सजायी. झांकी में हनुमान जी की विराट शक्ति, प्रभु श्रीराम के प्रति उनकी अद्वितीय भक्ति व लोक कल्याण के संदेश को प्रस्तुत किया गया. मौके पर पंसस दिव्या भोगता, एसआई श्रीकांत पांडेय, बीपीओ राकेश कुमार, विधायक प्रतिनिधि जीतेंद्र कुमार शौंडिक, जयराम भारती, मदन प्रसाद गुप्ता, उमेश गुप्ता, कमटी के अध्यक्ष अनुज गुप्ता, कोषाध्यक्ष सौरभ कुमार, संजय भारती समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

