पूर्णिया. लायंस क्लब ऑफ पूर्णिया ग्रेटर के बैनर तले बुधवार को स्थानीय रेणु उद्यान लाइन बाजार,पूर्णिया के पास जरूरतमंद लोगों में फूड पैकेट्स का वितरण किया गया. क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट डॉ वी सी राय की माताजी एवं रीजन चेयर पर्सन किरण प्रभा राय की सास की पुण्यतिथि पर यह वितरण हुआ. क्लब प्रेसिडेंट पंकज कुमार ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि हमारे क्लब में ऐसी परंपरा है कि किन्हीं भी सदस्य के माता या पिता की जयंती या पुण्यतिथि हो तो कोई न कोई कल्याणकारी कार्यक्रम होता ही है ,चाहे पौधारोपण हो, फूड पैकेट्स वितरण हो, नेत्र चिकित्सा शिविर हो या फिर निःशुल्क चिकित्सा शिविर हो. उसी कड़ी में आज का यह कार्यक्रम आयोजित हुआ. क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट डॉ वी सी राय ने कहा कि क्लब के किसी भी कल्याणकारी कार्यक्रम में उनका सभी तरह से योगदान रहेगा. करीब ढाई सौ लोगों के बीच माता महालक्ष्मी देवी की पुण्यस्मृति में खाने की सामग्री,पानी के बोतल और मिठाई का वितरण श्रद्धा और सहयोग के भाव से हुआ. कार्यक्रम में रीजन चेयर पर्सन किरण प्रभा राय, पूर्व असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संजय कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह, सचिव मनोरंजन कुमार, नंदकिशोर जायसवाल, रंजना सहाय, अखिलेश कुमार सिंह,किशन कुमार,बबलू यादव,धीरेन्द्र यादव आदि की महती भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

