20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी

दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. पंडालों में उमड़नेवाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए व्यापक प्रबंध किये जा रहे हैं.

कोडरमा बाजार. दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. पंडालों में उमड़नेवाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए व्यापक प्रबंध किये जा रहे हैं. उपायुक्त ऋतुराज और पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने झुमरीतिलैया शहर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए निर्देश जारी कर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने को लेकर शहर के नौ स्थानों पर ड्रॉप गेट बनाने का आदेश दिया है. ड्रॉप गेट के अंदर वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा. वहीं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 27 जगहों पर बैरिकेडिंग की जा रही है. यह व्यवस्था 28 सितंबर से तीन अक्तूबर तक प्रभावी रहेगी. डीसी-एसपी ने जिलेवासियों से नियमों का पालन कर प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है. इन स्थानों पर लगाये जायेंगे ड्रॉप गेट : झुमरीतिलैया शहर के महाराणा प्रताप चौक, भादोडीह, बाजार समिति, सीएच प्लस टू उवि, बस स्टैंड, गांधी स्कूल मोड़, पीडब्ल्यूडी रोड, ब्लॉक मैदान रोड और ताराटांड़ जानेवाले मार्ग बजरंग बली मंदिर के पास. यहां होगी बैरिकेडिंग: शहर के टीओपी गली, देवी मंडप रोड, नया टेलीफोन एक्सचेंज के दोनों तरफ, वटवृक्ष भोला सलीम लेबर चौक, आइएमएस रोड श्याम बाबा पथ कबाड़ी होटल, जमना वकील गली, केडी सिंह गली, मनोहर प्रेस गली, पूजा भंडार, हटिया गली, माइका गली, पुराना यूनियन बैंक गली, क्वालिटी रेस्टोरेंट गली, पटना ट्रांसपोर्ट गली, अग्रसेन भवन गली, भगवती प्रेस गली ,सीताराम हॉस्पिटल गली, काली मंदिर गली, आईसीआईसीआई बैंक गली, छाबड़ा गली, झलपो गली रामलखन गेट, गुरुद्वारा रोड, असनाबाद पेट्रोल पंप, तुरियाटोला सर्विस रोड, कुंआ के पास, हरि तुरी के घर के पास, विवेक विला के पास, गांधी स्कूल रोड. मेला घूमने के दौरान यहां लगायें वाहन : त्याेहार के दौरान यातायात को सुगम बनाये रखने को लेकर झुमरीतिलैया शहर के आठ अलग-अलग जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. इसमें श्रम कल्याण, ब्लॉक मैदान, बाजार समिति, सीएच प्लस टू उवि पुराना संजय पेट्रोल पंप, शिव शक्ति गोवर्धन मैदान मडुआटांड़, पीडब्ल्यूडी सड़क और बस स्टैंड. एसडीओ ने लिया जायजा: इधर, एसडीओ रिया सिंह ने शुक्रवार को शहर में विधि व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. एसडीओ ने पूजा पंडालों का भी जायजा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel