मुंगेर. एमयू ने अपने सत्र 2025-28 एलएलबी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर 23 सितंबर से ऑन-द-स्पॉट प्रक्रिया आरंभ की थी. जिसमें विद्यार्थियों को 26 सितंबर तक का समय दिया गया था. जिसकी अंतिम तिथि समाप्त हो गयी. कॉलेज के प्राचार्य राजेश मिश्रा ने बताया कि उक्त सत्र के सभी 180 सीटें बुक हो चुकी है. वहीं सभी सीटों पर नामांकन भी पूर्ण कर लिया गया है. उक्त सत्र की कक्षाएं जल्द ही आरंभ की जायेगी] जबकि जल्द ही रजिस्ट्रेशन के लिये तिथि भी निर्धारित की जायेगी.
——————-दुर्गा पूजा अवकाश के बाद पीजी में नामांकन
मुंगेर. एमयू ने अपने सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-3 का रिजल्ट जारी कर दिया है. वहीं अब विश्वविद्यालय द्वारा पीजी के नये सत्र में नामांकन की प्रक्रिया दुर्गा पूजा अवकाश के बाद आरंभ की जायेगी. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्ल्यू डॉ कुंदनलाल ने बताया कि स्नातक पार्ट-3 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. सोमवार से दुर्गा पूजा अवकाश होना है. ऐसे में दुर्गा पूजा अवकाश के बाद सत्र 2025-27 पीजी सेमेस्टर-1 के लिये नामांकन की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

