कुंडहित. प्रखंड संसाधन केंद्र में राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण एवं बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर लगाया गया. शिविर में विभिन्न सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत व दृष्टि से संबंधित समस्याओं से ग्रसित चिह्नित बच्चों की नेत्र जांच की गयी. शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉ विक्रम कुमार महतो ने कुल 23 बच्चों की नेत्र की जांच की. जांच के उपरांत बच्चों को शीघ्र ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से चश्मा उपलब्ध कराने की बात कही. हालांकि, पिछले शैक्षणिक वर्ष में जिन बच्चों को चिह्नित किया गया था. उन्हें अब तक चश्मा उपलब्ध नहीं कराया गया है, जिससे अभिभावकों में चिंता है. शिविर का संचालनरिसोर्स शिक्षक प्रेम प्रकाश मंडल ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है