जमशेदपुर. उत्तर प्रदेश के इटावा में 3-7 सितंबर तक सीबीएसई राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जायेगा. इसमें केपीएस बर्मामाइंस के अभिज्ञान मिश्रा व अदिति गुप्ता हिस्सा लेंगे. कोच राकेश राणा व मैनेजर शाहीन परवीन की निगरानी में दोनों खिलाड़ी मंगलवार को इटावा लिए रवाना होंगे. उल्लेखनीय है कि अभिज्ञान मिश्रा और अदिति गुप्ता ने 21-24 जुलाई तक जौनपुर में आयोजित सीबीएसइ ईस्ट जोन चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर नेशनल के लिए पात्रता हासिल किया था. दोनों खिलाड़ियों को प्राचार्या प्रियंका बरुआ ने अपनी शुभकामनाएं दी. मौके पर मो वसीम, रोहित, अनुराग व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

