10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

kolhan inter college chess tournament : करीम सिटी कॉलेज विजेता और वर्कर्स कॉलेज बना उपविजेता

वर्कर्स कॉलेज, मानगो में बुधवार को कोल्हान विश्वविद्यालय के तत्वाधान में अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

जमशेदपुर. वर्कर्स कॉलेज, मानगो में बुधवार को कोल्हान विश्वविद्यालय के तत्वाधान में अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में करीम सिटी कॉलेज के अभिषेक कुमार और आकाश कुमार महापात्र ने क्रमश: प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया. टीम वर्ग में जमशेदपुर वर्कर्स महाविद्यालय ने द्वितीय स्थान और करीम सिटी कॉलेज ने प्रथम स्थान अर्जित किया . इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल कोच डॉ हसन इमाम मलिक और जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अमर सिंह थे. मौके पर करीम सिटी कॉलेज, जमशेदपुर के टीम मैनेजर और स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ मोहम्मद फिरोज इब्राहिम, को-ऑपरेटिव कॉलेज की टीम मैनेजर डॉ रणविजय प्रसाद सिंह मौजूद थे. जयंत कुमार भुइयां टूर्नामेंट के मुख्य निर्णायक थे. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एसपी महालिक ने किया. इस कार्यक्रम का सफल आयोजन महाविद्यालय की खेल प्रभारी डॉ सुमन कुमारी के कुशल नेतृत्व में किया गया. डॉ अनिल चंद्र पाठक, प्रोफेसर अरविंद कुमार साहू, सुभाष चंद्र दास, कुमारी प्रियंका, डॉ आलोक कुमार चौबे ने भी आयोजन में सहभागिता दी. समापन समारोह के मुख्य अतिथि कोल्हन विश्वविद्यालय के खेल इंचार्ज डॉ मन्मथ नारायण सिंह थे. मंच संचालन का कार्य भूगोल विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ सुरभि सिन्हा ने किया .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel