चतरा. शहर के बुच्चीडाड़ी में शुक्रवार को आरंभ किड्ज प्ले स्कूल का शुभारंभ हुआ. उदघाटन मुख्य अतिथि राजद युवा नेता विनोद भोगता ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. साथ ही विशेष डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया. मौके पर श्री भोगता ने कहा कि स्कूल बच्चों को अनुशासन, संस्कार व सर्वांगीण विकास के साथ भविष्य के लिए तैयार कर रहा है. मौके पर प्राचार्या राधा कुमारी, राजद युवा नेता अभिषेक निषाद, पंकज यादव, सुदेश कुमार समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

