14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूंटी को बनाया जायेगा उत्कृष्ट विधानसभा क्षेत्र : विधायक

विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने अपनी उपलब्धियां गिनाईं

खूंटी.

विधायक बने 25 साल पूरा होने वाला है. इस दौरान विस क्षेत्र के लोगों का खूब प्यार मिला. युवाओं को उभारने, महिलाओं

विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने अपनी उपलब्धियां गिनाईं

खूंटी.

विधायक बने 25 साल पूरा होने वाला है. इस दौरान विस क्षेत्र के लोगों का खूब प्यार मिला. युवाओं को उभारने, महिलाओं को सशक्त करने, किसानों की उन्नति, शिक्षा, ऊर्जा सहित अन्य क्षेत्र में विकास कार्य हुए. इसी का परिणाम है कि हर चुनाव में जनता ने पद पर काबिज रखा. आने वाले समय में भी जनता इसी प्रकार प्यार देगी. उक्त बातें खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने मंगलवार को अपने आवासीय कार्यालय में पत्रकारों से कहीं. उन्होंने कहा कि आज खूंटी विधानसभा क्षेत्र में काफी विकास हुआ है. आने वाले समय में खूंटी को उत्कृष्ट विधानसभा क्षेत्र बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि खूंटी विधानसभा क्षेत्र के एक-दो गांवों को छोड़कर लगभग हर गांव-टोलों तक बिजली पहुंची है. सभी प्रखंड में बिजली का सबस्टेशन बना. ट्रांसफॉर्मर मरम्मत करने के लिए खूंटी में टीआरडब्ल्यू भी बना. जापूद में पावर ग्रीड का स्थापना हुआ. पथ निर्माण विभाग से 12 लंबे पथ, ग्रामीण विकास से 303 सड़कें और 45 उच्चस्तरीय पुल का निर्माण हुआ. पेयजल को लेकर खूंटी शहर में जनता नदी में डैम बना. वहीं, शहरी जलापूर्ति योजना का काम प्रगति पर है. मुरहू में भी जलापूर्ति योजना लाया गया. वियर निर्माण की स्वीकृति दिलायी. खूंटी विधानसभा क्षेत्र में 315 सरना-मसना स्थल की घेराबंदी, 2500 तालाब और डोभा का निर्माण हुआ. खेल के विकास के लिए 274 नीलू फैंस क्लब का गठन किया. लगभग 60 खेल मैदान का सौंदर्यीकरण किया. खूंटी में बाइपास निर्माण के मुद्दे पर विधायक ने कहा कि खूंटी में बाइपास बनना चाहिए. जब मैं मंत्री था तब भूमि अधिग्रहण के लिए राशि स्वीकृत कराया था. उसी क्रम में एनएचएआई द्वारा कहा गया कि वे बाइपास का निर्माण करेंगे. वर्तमान में बाइपास निर्माण के क्षेत्र में प्रयासरत हैं. मौके पर विधायक प्रतिनिधि काशीनाथ महतो, कैलाश राम, सुरेश जायसवाल, अर्जन पहान, विनोद नाग, रुपेश जायसवाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें