आज केएफसी सीनियर व टीएफसी चुरंबा के बीच होगा फाइनल मुकाबला मुंगेर. सदर प्रखंड के पक्का मैदान चुरंबा में टीएफसी युवा फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच शुक्रवार को खेला गया. इसमें केएफसी सीनियर ने केएफसी जूनियर को 2-1 से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मैदान में मौजूद थे. खेल प्रारंभ होते ही एफसी सीनियर व केएफसी जूनियर टीम के खिलाड़ियों ने आपसी समन्वय बना कर छोटे-छोटे पास के साथ खेलना शुरू किया, लेकिन खेल के 18 वें मिनट में ही सीनियर टीम के जर्सी नंबर-10 मो सैफ ने गोल किया, जबकि खेल के 26 वें मिनट में ही जूनियर टीम के मो साहिल ने गोल कर टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया. खेल के 38वें मिनट में ही सीनियर टीम के जर्सी नंबर-7 मो शाहिद ने टीम के लिए दूसरा गोल कर टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी. खेल के अंत तक जूनियर टीम के खिलाड़ियों ने गोल को बराबरी करने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन गोल करने में उसे कामयाबी नहीं मिली और सीनियर टीम 2-1 से मैच जीत लिया. निर्णायक मंडली में अजय कुमार, रजी अहमद, राहुल कुमार शामिल थे. खेल प्रवक्ता महमूद आलम ने बताया कि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार को खेला जायेगा. जिसमें केएफसी सीनियर का मुकाबला टीएफसी चुरंबा से होगा. टूर्नामेंट को सफल बनाने में मो जुल्फिकार, मो इस्तेखार, मो आकिब, मो दानिश, मो दिलशाद का योगदान सराहनीय रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

