18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

katihar news : छह माह में ही जर्जर हो गयी सड़क, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

अमदाबाद. प्रखंड के पूर्वी करीमुल्लापुर पंचायत के महंत स्थान से बलुआ गांव तक मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से बनी सड़क छह माह के अंदर जर्जर होने पर ग्रामीणों ने आक्रोश

अमदाबाद. प्रखंड के पूर्वी करीमुल्लापुर पंचायत के महंत स्थान से बलुआ गांव तक मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से बनी सड़क छह माह के अंदर जर्जर होने पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है. प्रखंड में कई सड़क का हाल बेहाल है. पूर्वी करीमुल्लापुर पंचायत के वार्ड संख्या 13 एवं 14 को जोड़ने वाली मुख्य सड़क में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से 83 लाख रुपये की अधिक लागत राशि से सड़क का निर्माण कराया गया है. इस सड़क का निर्माण कार्य की समाप्ति की तिथि वर्ष 2021 में बोर्ड पर अंकित है. ग्रामीणों की माने तो यह सड़क 2024 में बरसात से पहले पूर्ण किया गया. इंसान अली, सलाउद्दीन, अख्तर आलम, नैयर आलम, जियाउल हक, मंजूर आलम, मजरुल हक, निजाम, अली, हनीफ, पूर्व उपमुखिया महबूब आलम सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि 6 माह पूर्व महंत स्थान से पूर्वी करीमुल्लापुर पंचायत के वार्ड संख्या 13 व 14 बलुआ गांव में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क की योजना से सड़क का निर्माण कार्य कराया गया था. यह सड़क पहली बरसात में कई जगहों पर टूट कर जर्जर हो गया है. उपरोक्त ग्रामीणों ने गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने का आरोप लगाते हुए बताया कि संबंधित कनीय अभियंता के मिली भगत से सड़क के निर्माण कार्य में अनियमितता बरती गई है. जिस वजह से यह सड़क जगह-जगह से टूटकर जर्जर हो गयी है. वर्तमान समय में इस सड़क में मरम्मती का कार्य शुरू किया गया है. सड़क के किनारे से मिट्टी काटकर मरम्मती कार्य का ग्रामीणों ने विरोध किया एवं आक्रोश जताया है. ग्रामीणों का कहना है कि बाहर से मिट्टी लाकर सड़क के दोनों किनारे दिया जाए एवं अच्छे तरीके से इस पर कार्य किया जाए. ग्रामीणों ने सड़क के स्लोपिंग कार्य में बॉल्डर पिचिंग करने एवं सही तरीके से मरम्मती का कार्य कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें