10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रकृति और भाई-बहन के रिश्ते का संदेश देता है करम पर्व : अपर समाहर्ता

प्रकृति और भाई-बहन के रिश्ते का संदेश देता है करम पर्व : अपर समाहर्ता

कुड़ू़ राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा, आदिवासी छात्र संघ तथा करमा पूर्व संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन समिति के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को प्रखंड के टिको पोखरा टोली मैदान में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. इस मौके पर कुड़ू प्रखंड सहित कैरो, किस्को, चान्हो तथा अन्य प्रखंडों से लगभग 50 आदिवासी खोड़हा दल शामिल हुए. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा तथा विशिष्ट अतिथि सीओ संतोष उरांव थे. इसके अलावा कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग भी मौजूद थे. सुबह दस बजे करम डाली की कटाई पारंपरिक आदिवासी नृत्य के साथ की गयी. इसके बाद पहान और पुजार द्वारा पूजा-अर्चना की गयी, जिसमें धान की बेहतर उपज, अमन-चैन और सुख-समृद्धि की कामना की गयी. इसके बाद विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आदिवासी खोड़हा दलों ने मांदर, नगाड़ा और घंटा की थाप पर गीत और नृत्य प्रस्तुत कर पूरे वातावरण को भक्तिमय और उल्लासपूर्ण बना दिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा ने कहा कि करम पर्व कई संदेश देता है. यह प्रकृति की हरियाली और भाई-बहन के रिश्ते की पवित्रता को दर्शाता है. बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. करम डाली की पूजा के बाद धान की समृद्ध फसल की कामना की जाती है. कार्यक्रम का समापन पारंपरिक रीति-रिवाजों और आदिवासी संस्कृति की झलकियों के साथ हुआ़ इसमें उपस्थित सभी लोगों ने करमा पर्व को नशा मुक्त और शांति पूर्ण तरीके से मनाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में पहुंचे सभी खोड़हा दलों को सम्मानित किया गया. मौके पर सीओ संतोष उरांव, मंत्री चमरा लिंडा के प्रतिनिधि मिठ्ठू उरांव, संजय कुमार तिलका, पड़हा बेल विजय उरांव, अर्जुन उरांव, रमेश उरांव, अवधेश उरांव, जतरू उरांव, शनि उरांव, अमित उरांव, कुलदीप उरांव, अमर मिंज, अनिल उरांव, अजय उरांव, सुनील उरांव, अनुप उरांव, प्यारी उरांव, झालो उरांव, सरस्वती उरांव, सुशीला उरांव, कल्याण उरांव, विदेश उरांव, नारायण उरांव, सन्नी उरांव, दुबराज उरांव, सुखराम उरांव, मंगलदेव उरांव, प्रमेश्वर उरांव, बिनोद उरांव, रविन्द्र उरांव, बन्ना उरांव समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel