रामगढ़. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भुरकुंडा खंड ने निराला संघ मैदान में रविवार को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया| इस प्रतियोगिता में अंडर 14 व अंडर 17 की 25 टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, रामगढ़ जिला के जिला संघ चालक शत्रुघ्न प्रसाद, चंद्र बहादुर, प्रांत शारीरिक शिक्षण प्रमुख कुणाल उपस्थित थे. शारीरिक शिक्षण प्रमुख कुणाल ने कहा कि वर्ष 2036 में भारत देश ओलिंपिक की मेजबानी करने वाला है. कबड्डी भारत का राष्ट्रीय खेल है. शत्रुघ्न प्रसाद ने कहा कि कबड्डी का सीधा संबंध हमारी भारतीय संस्कृति से है. अंडर-14 में केवी बरकाकाना ने तारा संघ कबड्डी टीम को और अंडर-17 में डीएवी बरकाकाना की टीम ने बरकाकाना शाखा को हरा कर विजेता बना. मौके पर लव श्रीवास्तव, घनश्याम राणा, सूरज कुमार, प्रकाश कुमार, अवधेश पांडेय, सतपाल बोहरा, राम पाठक, धीरेंद्र सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

