सदस्यों ने कहा- यूरिया के साथ किसानों को दी जा रही है नैनो यूरिया
बीस सूत्री की बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली व मनरेगा पर हुई चर्चा
भभुआ नगर.
प्रभात खबर का असर एक बार फिर जिले में देखने को मिला है. दरअसल शुक्रवार को समाहरणालय स्थित मां मुंडेश्वरी सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक के दौरान सदस्यों ने जिले के प्रभारी मंत्री डॉ प्रेम कुमार को प्रभात खबर की प्रति दिखाते हुए मनरेगा में गड़बड़ी करने की बात कही. सदस्य अजय कुमार सिंह व राजद नेता अजीत कुमार सिंह ने कहा कि विगत बैठक में बगैर कीटनाशक दवा सप्लाई किये ही करोड़ों रुपये प्रतिवर्ष निकाल लिया जाता है का मामला उठाया गया था. प्रभात खबर ने अपने अंक में इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी. न ही इस मुद्दे को प्रोसिडिंग में ही लिया गया. इस पर मंत्री ने तत्काल अधिकारियों के निर्देशित करते हुये कहा कि कमेटी गठित कर इसकी जांच करायी जाये. साथ ही सदस्यों ने बैठक के दौरान कहा कि किसानों को यूरिया उर्वरक खरीदने के साथ जबरदस्ती नैनो यूरिया दे दिया जाता है. दुकानदार की ओर से किसानों को नैनो खरीदने के लिए दबाव दिया जाता है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर किसान यूरिया के साथ नैनो नहीं लेना चाहते हैं तो उन्हें खाद ही नहीं दिया जाता है. सदस्यों ने मनिहारी पावर हाउस में 10 केवीए के ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग के साथ-साथ स्वास्थ्य, बिजली और शिक्षा मुद्दे उठाये.एचएम का फर्जी हस्ताक्षर कर निकाल लिये गये करोड़ों रुपये
जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के बैठक के दौरान सदस्यों ने उठाया कि जिले में विद्यालय भवन की बगैर मरम्मत व बैंच डेस्क सप्लाई किये बिना हीं करोड़ों रुपये निकाल लिया गया है. एक व्यक्ति ने दो-तीन कंपनी बनाकर यह कार्य किया है. कार्य में अनियमितता बरती गयी है. जबकि प्रधानाध्यापक ने सिग्नेचर नहीं किया तो भी फर्जी हस्ताक्षर बनाकर प्रधानाध्यापक का पत्र कार्यालय में जमा कर अधिकारी व संवेदक के मिलीभगत से करोड़ों रुपये निकाला गया है. इतना ही नहीं सदस्यों ने आरटीइ के तहत करोड़ों रुपये भुगतान के साथ-साथ भभुआ बीआरसी कार्यालय में कार्यरत लेखपाल द्वारा शिक्षकों के दोहन करने के मामले सहित कई मुद्दे सदस्यों ने उठाये. इस पर मंत्री ने कहा कि कमेटी गठित कर इसकी जांच करायी जाये.बीआरसी में वर्षों से जमे लेखपाल शिक्षकों का करते हैं दोहन
बैठक के दौरान सदस्यों ने कहा कि जिले के बीआरसी कार्यालय में पांच वर्ष से अधिक दिनों से लेखपाल एक ही जगह जमे हुए हैं. एक ही जगह जमे रहने के कारण वो शिक्षकों से दोहन करते हैं, इन्हें तत्काल दूसरे जगह स्थानांतरित किया जाये.एक परियोजना एक मुआवजे की उठी मांग
जिला बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के बैठक के दौरान सदस्यों ने भारत माला परियोजना में समान मुआवजा की मांग उठायी.सदस्यों ने कहा कि भारत माला परियोजना बनारस, रांची टू कोलकाता एक्सप्रेस-वे के लिए अधिग्रहित भूमि का मुआवजा समान दिया जाये, साथ ही सदस्यों ने कहा कि सीवों, बेतरी की कृषि भूमि का मुआवजा एक करोड़ 30 लाख रुपये प्रति एकड़ दिया जा रहा है. वहीं मसोई सिहोरा गोई पसाई भैरोपुर आदि मौजा की कृषि भूमि का मुआवजा 30 लाख रुपए के आसपास दिया जा रहा है. यह किसानों के साथ अन्याय है. समान मुआवजा मिलने के बाद ही भारत माला परियोजना शुरू हो पायेगा.छोटे लड़कों में बढ़ रही है नशे की लत
बैठक के दौरान सदस्यों ने कहा कि जिले में छोटे लड़कों में नशा तेजी से बढ़ रहा है. इस पर मंत्री ने संज्ञान लेते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला को बैठक में बुलाया व निर्देशित करते हुए कहा कि लगातार अभियान चलाया जाए एवं नशीला पदार्थ सप्लाई करने वाले तस्कर पर कार्रवाई की जाये. मौके पर रामगढ़ विधायक अशोक सिंह. भभुआ विधायक भारत बिं,द जिला पदाधिकारी सुनील कुमार, पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला सहित जिले के सभी पदाधिकारी सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

