प्रतिनिधि, सिकंदरा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर बुधवार को कांग्रेस पार्टी ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा की गयी. इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प दोहराया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष नवाब अतहर सिद्दीक ने की. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बिनोद कुमार चौधरी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अपने कार्यकाल में आधुनिक भारत की नींव रखी. सूचना प्रौद्योगिकी, पंचायती राज और युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में उनका योगदान ऐतिहासिक है. कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे स्वर्गीय राजीव गांधी एवं राहुल गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करते रहेंगे. मौके पर कार्यकर्ताओं ने नावाडीह, फतेहपुर और लछुआड़ गांवों में घर-घर जाकर राहुल गांधी जी की नीतियों और कांग्रेस पार्टी के दृष्टिकोण को जनता के बीच रखा. इस जनसंपर्क अभियान में वरिष्ठ कांग्रेस नेता बिनोद कुमार चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष अतहर सिद्दीक, खालिद बेग, राजकिशोर पांडे, रिजवान खान, महादेव यादव, सुरेश यादव, ओंकार यादव समेत कई कार्यकर्ता शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है