कांग्रेस सहित कई सामाजिक संगठनों ने जताया शोक उप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुशहरी प्रखंड के रोहुआ निवासी व जिला कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार सिन्हा का निधन हो गया. इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित कई सामाजिक संगठनों में शोक है. जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पर पहुंचकर, उनके पार्थिव शरीर पर कांग्रेसी चादर ओढ़ाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रेम सिन्हा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते थे. शोक व्यक्त करनेवालों में डॉ कमलदेव नारायण शुक्ल, पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी, समीर, मुकेश त्रिपाठी, कृष्ण मुरारी सिंह, महताब आलम, मोजक्कीर रहमान व हब्बीबुर रहमान जिन्ना समेत कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता रहे. इधर, भूमिहार ब्राह्मण परिषद के सदस्यों ने भी शोक व्यक्त किया. अध्यक्ष नित्यानंद शर्मा, सुखदेव ओझा, केशव मिंटू, दीपक, डॉ विजयेश, डॉ नवनीत शांडिल्य, प्रभात, सुनील, आमोद ठाकुर, राजवर्धन, कृष्ण सिंह, शंभू सिंह, विनोद सिंह, दिनेश सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह आदि ने शोक जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

