15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस जिलाध्यक्ष का चुनाव पारदर्शी तरीके से होगा : प्रदेश प्रभारी

पेसा कानून झारखंड में जल्द होगा लागू : के राजू नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. कांग्रेस के झारखंड प्रदेश प्रभारी के राजू ने मंगलवार को शहर के एक होटल में प्रेस कांफ्रेंस

पेसा कानून झारखंड में जल्द होगा लागू : के राजू नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. कांग्रेस के झारखंड प्रदेश प्रभारी के राजू ने मंगलवार को शहर के एक होटल में प्रेस कांफ्रेंस की. कहा कि कांग्रेस पार्टी के इतिहास में पहली बार जिलाध्यक्ष का चुनाव पूरी तरह पारदर्शी तरीके से हो रहा है. बताया कि पार्टी के वरीय पदाधिकारी प्रत्येक जिले में 10 दिनों तक ठहरकर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से संवाद कर रहे हैं और उनकी राय ली जा रही है. समीक्षा के बाद जिलाध्यक्ष का चुनाव पारदर्शी प्रक्रिया से होगा. राजू ने कहा कि झामुमो-कांग्रेस गठबंधन की सरकार राज्य में बेहतर काम कर रही है. जनता इनके कार्यों से खुश है. उन्होंने कहा कि झारखंड में पेसा कानून जल्द लागू होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसके लिए लगातार प्रयासरत हैं. उन्होंने दावा किया कि झारखंड का पेसा कानून देश का सबसे मजबूत कानून होगा, जो ग्रामसभा और पारंपरिक व्यवस्था को सशक्त बनायेगी. प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने भाजपा द्वारा डीएमएफटी फंड में गड़बड़ी के लगाए गए आरोपों को खारिज किया. कहा कि भाजपा के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है. यदि उनके पास कोई सबूत है तो वे सार्वजनिक करें. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष केदार पासवान, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम, प्रदेश महासचिव तनवीर आलम मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel