जमशेदपुर. टाटा मोटर्स की टीम ने जेएसए प्रीमियर डिवीजन लीग के एक मैच में बाबूलाल सोरेन फुटबॉल एकेडमी को 2-1 गोल से हराया. टेल्को स्थित सुमंत मूलगावकर स्टेडियम में खेले गये इस मैच में टाटा मोटर्स की टीम ने मैच के छठे मिनट में ही विक्रम किस्कू के गोल की मदद से अजेय बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद दोनों टीमों ने गोल करने का निरंतर प्रयास किया, लेकिन गोल नहीं हुआ. टाटा मोटर्स के दिनेश हेंब्रम को और बाबूलाल एकेडमी के अरुण टुडू को रेफरी ने पीला कार्ड दिखाया. दो सितंबर को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जेएफसी रिजर्व व दलमा टाईगर के बीच मैच खेला जायेगा. यह मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

