जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गये जेएसए प्रीमियर डिवीजन लीग के एक मैच में जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की रिजर्व टीम ने दलमा टाईगर के खिलाफ 4-0 से जीत हासिल की. इस मैच के शुरुआत से ही जेएफसी की टीम दलमा टाईगर पर हावी रही. जेएफसी रिजर्व टीम की जीत के हीरो लाउम्सा नजुआला रहे. उन्होंने 12वें, 15 और 23वें मिनट में लगातार तीन गोल दागकर अपनी हैट्रिक पूरी की. उन्होंने अपना तीसरा गोल पेनाल्टी की मदद से किया. वहीं, टी सचिन सिंह ने मैच के 71 वें मिनट में गोल कर के जेएफसी की बढ़त 4-0 की. जेएफसी के ऑल्विन और सत्यजीत को रेफरी ने पीला कार्ड दिखाया. दलमा टाईगर के सचिन सरदार, भुवेश्वर सिंह, सोनू उरांव, रूपेश सोरेन, मानसिंह मुर्मू, प्रियांशु करुआ और प्रह्लाद सिंह सरदार को रेफरी ने चेतावनी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

