13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के तीन शिक्षक राजकीय सम्मान से सम्मनित, शिक्षा जगत में हर्ष का माहौल

शिक्षक दिवस के अवसर पर जिले के तीन शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

हाजीपुर. शिक्षक दिवस के अवसर पर जिले के तीन शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया. कृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना में आयोजित कार्यक्रम में तीनों शिक्षकों को शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सम्मानित किया. पुरस्कार पाने वाले शिक्षकों में आरपीसीजे उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलवरघाट, गोरौल के विशिष्ट शिक्षक उमेश कुमार प्रसाद सिंह, राजकीय मध्य विद्यालय सपहा, हाजीपुर के प्रधानाध्यापक त्रिवेणी कुमार एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय रोहुआ मकतब, भगवानपुर के प्रधानाध्यापक डॉ जाकिर हुसैन शामिल हैं. शिक्षकों को राजकीय सम्मान मिलने से शिक्षा जगत में हर्ष का माहौल है. बिदुपुर प्रखंड के खजवत्ता सुलतानपुर निवासी त्रिवेणी कुमार की प्राथमिक शिक्षा गांव में ही पूरी हुई तथा ग्रामीण परिवेश में ही पले बढ़े. इन्होंने एमए तक शिक्षा प्राप्त की. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक परीक्षा उत्तीर्ण कर वर्ष 1994 में राजकीय मध्य विद्यालय डुमरी, महुआ से सहायक शिक्षक के रूप में अपना सफर शुरू किया और वर्तमान में हाजीपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सपहां में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्य कर रहे हैं. इकत्तीस वर्षों के लंबे सफर के बाद बिहार सरकार ने राजकीय सम्मान से सम्मानित किया है. जिससे परिवार, गांव सहित शिक्षा जगत में हर्ष का माहौल है. इनको एक पुत्री तथा एक पुत्र है. पुत्री भी एमए तक की शिक्षा ग्रहण कर अपने पति बैंक अधिकारी धीरंजन कुमार के साथ अपना जीवन व्यतीत कर रही है. पुत्र प्रिंस राज इसी वर्ष यूपीएससी की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 141 लाकर जिले, समाज, परिवार का मान बढाया है तथा वर्तमान में लबास्ना, मसूरी में आईएएस के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है. त्रिवेणी कुमार की इस सफलता पर शिक्षक अंकित कुमार, विनय कुमार, सूरज कुमार, ब्रजभूषण कुमार, अभिषेक कुमार, प्रधानाध्यापक पंकज कुमार, विजय सिंह, अनुज कुमार, राकेश कुमार, प्रभात चौथरी, संजय कुमार, राजेश कुमार, सत्येंद्र कुमार, मृत्युंजय कुमार, शिक्षिका ज्योति कुमारी, सोनी कुमारी, सहिजा, रिंकी कुमारी, प्रिया कुमारी (प्रधानाध्यापक) आदि लोगो ने बधाई दी है. मालूम हो कि शिक्षा के क्षेत्र में इनका परिवार भी बहुत आगे रहा है. इनके पिता बिंदेश्वरी राय एक कुशल प्रधानाध्यापक के रूप में जाने जाते थे. इनके बड़े भाई त्रिभुवन सिंह भारतीय रेलवे से सेवानिवृत है. छोटे भाई अशोक कुमार इंजीनियर है एवं सबसे छोटे भाई मनरेगा में कार्यरत है. इनके परिवार में एक भाई युवराज कुमार सीआरपीएफ में कमांडेंट तथा सरोज कुमार लोको पायलट है. एक भाई उमेश कुमार यादव मध्य विधालय, हरिहरपुर में एचएम है तथा वर्ष 2023 में राजकीय सम्मान से सम्मानित हो चुके है. राजकीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने शिक्षा में नवाचार, विशेष नामांकन अभियान के तहत नामांकन बढ़ाने एवं ड्रॉप आउट कम करने के लिए विभिन्न गतिविधियों में अहम भूमिका निभायी है. इसके तहत डोर-टू-डोर अभियान, नुक्कड़ नाटक, संवाद तथा अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी के जरिये सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी है. उमेश कुमार प्रसाद सिंह गणित विषय के शिक्षक हैं, जिन्होंने गणित क्लब के माध्यम से बच्चों को विभिन्न गतिविधियों से गणित की बारीकियों को समझाया है. उन्होंने गणितीय कंटेंट पर आधारित सरल भाषा में गणित मंजरी लिखी है. इसके अलावा सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए बेटी बचाओ बेटी बचाओ, सर्वश्रेष्ठ भारत, ऊर्जा संकट, स्वस्थ बिहार समृद्ध बिहार सहित 10 किताबें लिखी है. साथ ही भारत स्काउट एवं गाइड, वैशाली से जुड़कर एकल यूज प्लास्टिक के बहिष्कार के लिए कार्य किया है, जिसके लिए संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के तहत सम्मानित किया जा चुका है. इस उपलब्धि के लिए विधायक सिद्धार्थ पटेल, प्रो कुमारी राजमणी, चितरंजन गगन, उप प्रमुख रोहित कुमार, कटरमाला पंचायत की मुखिया जानकी देवी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुशील कुमार, बीडीओ उदय कुमार, पूर्व बीआरपी व प्रधान शिक्षक धर्मेंद्र कुमार, शिक्षक प्रणव कुमार, संजय कुमार सहित अनेक शिक्षकों, शिक्षाविद ने बधाई दी है. उमेश वर्ष 2014 में नियोजित शिक्षक के रूप में इसी विद्यालय में अपना योगदान किया था. गोरौल थाने के ही हुसैना खुर्द गांव में जन्मे शिक्षक की मैट्रिक तक की पढ़ाई जीए उच्च विद्यालय भगवानपुर से हुई थी. उसके बाद इंटर एवं स्नातक लंगट सिंह महाविद्यालय मुजफ्फरपुर से हुई. इंटर प्रथम श्रेणी एवं स्नातक द्वितीय श्रेणी में गणित विषय से उत्तीर्ण है. इसके अलावे बीएड एवं स्नातकोत्तर भी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण है. साथ ही इन्होंने संगीत में भी प्रभाकर की डिग्री हासिल किया है. डाॅ जाकिर हुसैन, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रोहुआ मकतब, भगवानपुर में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं. मूलरूप से हाजीपुर प्रखंड के फतेहाबाद के रहने वाले हैं. इनकी नियुक्ति 6 सितंबर 1994 को हुई थी. इन्होंने उर्दू विषय में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है. वर्ष 2010 और 2016 में इन्होंने हज यात्रा की. मदरसा बोर्ड से फौकानिया, मौलवी, आलिम और फाजिल की परीक्षाएं उत्तीर्ण की है. इसके अलावा इन्होंने बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर से एमए (उर्दू), मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी, हैदराबाद से उच्च शिक्षा और जेपी विश्वविद्यालय, छपरा से पीएचडी (उर्दू) की डिग्री प्राप्त की है. इन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व बेहतर शैक्षणिक माहौल के लिए जाना जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel