जमशेदपुर. दक्षिण कोरिया के सियोल में आयोजित आइएफएससी वर्ल्ड क्लाइंबिंग चैंपियनशिप में टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) की जोगा पूर्ति ने शानदार प्रदर्शन हुए महिला वर्ग में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड स्थापित किया. जोगा पूर्ति ने महिला स्पीड क्लाइंबिंग वर्ग में 7.883 सेकेंड में 15 मीटर की चढ़ाई पूरी करते हुए यह रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले भी राष्ट्रीय रिकॉर्ड जोगा पूर्ति के नाम ही था. जोगा ने अपने पुराने रिकॉर्ड 8.89 सेकेंड के टाइमिंग में सुधार करते हुए नया रिकॉर्ड बनाया. वहीं, पुरुष वर्ग में दीपू गौड़ा (5.491 सेकेंड) के नाम राष्ट्रीय रिकॉर्ड है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

