अलीगंज. प्रखंड के अलीगंज पंचायत अंतर्गत ग्राम मानपुर में मनरेगा के तहत जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम के अंतर्गत पौधरोपण किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ एनईपी मनरेगा के निदेशक बलवंत पांडेय, बीडीओ अभिषेक भारती, कार्यक्रम पदाधिकारी असलम हुसैन, पीटीए संतोष आनंद और मुखिया गायत्री देवी ने पौधे लगाकर किया. इस दौरान दर्जनों विभिन्न प्रकार के पौधे लगाये गये. निदेशक बलवंत पांडेय ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर और खेतों में अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए. इससे पर्यावरण संरक्षित रहे. बीडीओ अभिषेक भारती ने पौधों को जीवन का आधार बताते हुए कहा कि ये न केवल पर्यावरण की रक्षा करते हैं. कार्यक्रम पदाधिकारी असलम हुसैन ने पौधरोपण को समाज और आने वाली पीढ़ियों के लिए उपहार बताया. मुखिया गायत्री देवी ने कहा कि अब मनरेगा के तहत निजी भूमि पर भी पौधरोपण हो रहा है, जिससे भविष्य में अधिक लाभ मिलेगा और पर्यावरण संतुलन बना रहेगा. इस अवसर पर प्रतिनिधि वाइपी सुमन, वार्ड प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार, रामाशीष कुशवाहा, उमेश कुमार, विनोद कुमार सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

