संवाददाता, जामताड़ा. साइबर थाना की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. साइबर थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में एसआई नितिश कुमार, एसआई वैभव कुमार, एएसआई स्टेनली हेंब्रम एवं अन्य पुलिस कर्मी को शामिल कर नारायणपुर थाना क्षेत्र के पिपराटांड़- झिलुवा स्थित पहाड़ी के समीप छापेमारी की गयी. इस अवसर पर साइबर अपराध करते मोहली झिलुवा गांव के जितेंद्र मंडल को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से तीन फर्जी मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड और एक बाइक बरामद किया गया है. इस संबंध में गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 59/2025 दर्ज कर जेल भेजा गया. थाना प्रभारी ने बताया कि जांच में पता चला कि जितेन्द्र मंडल लोगों को व्हाट्सएप पर आरटीओ ई-चालान और यूनियन बैंक के पैन कार्ड अपडेट के नाम पर एक नकली ऐप (एपीके फाइल) भेजता था. जैसे ही लोग यह ऐप को इंस्टॉल करते, वह उनके मोबाइल से गोपनीय जानकारी चुरा लेता और ई-वॉलेट के जरिए साइबर ठगी करता था. उसका ठगी का नेटवर्क मुख्य रूप से बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में फैला हुआ था. मौके पर एसआई वैभव सिंह सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

