9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीरादेई में ग्रामीणों ने किया पुलिस टीम पर हमला

जीरादेई. थाना क्षेत्र के अकोल्ही गांव में शराब के धंधेबाज को पकड़ने गयी जीरादेई थाने की पुलिस पर उप मुखिया के नेतृत्व में कुछ लोगो ने हमला कर दिया.

जीरादेई. थाना क्षेत्र के अकोल्ही गांव में शराब के धंधेबाज को पकड़ने गयी जीरादेई थाने की पुलिस पर उप मुखिया के नेतृत्व में कुछ लोगो ने हमला कर दिया. जिसमें सब इंस्पेक्टर राजीव रौशन सहित गार्ड को हल्की चोट आयी है. तथा ग्रामीणों ने पुलिस वैन के शीशा, लुकिंग ग्लास को तोड़ दिया. मिली जानकारी के अनुसार संध्या गस्ती के लिए निकली जीरादेई की पुलिस अकोल्ही गांव पहुंची. वहां कुछ लोग शराब पीकर आ रहे थे. पुलिस ने उनलोगों को रोकर कर एक शराब तस्कर के बारे में पूछताछ करने लगी. जिस से शराबी उग्र हो गए तथा उप मुखिया छोटेलाल साहनी के नेतृत्व में पुलिस टीम पर हमला कर दिया. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार हमले से बचने के लिए पुलिस भागने लगी. लेकिन हमलावरों ने पुलिस टीम के साथ धक्का मुक्की करते हुए गाली गलौज करने लगी. जिस से पुलिस काफी असहज हो गई. हमलावरों ने पुलिस वैन के शीशा व लुकिंग ग्लास को तोड़ दिया. कुछ ग्रामीणों का कहना है कि आये दिन पुलिस बेगुनाह लोगो को तंग करती है. पैसे की डिमांड करती है. पैसा नही देने पर जेल भेजने की धमकी भी देती है. जिस से लोगो मे काफी नाराजगी थी. आज फिर पुलिस ने लोगो से पैसे की डिमांड की और पैसा नही देने पर पुलिस ग्रामीणों के साथ मारपीट करने लगी. जिस से ग्रामीण भी उग्र हो गए. तथा पुलिस का प्रतिकार करने लगे. थानाध्यक्ष सोनी कुमारी ने बताया कि पुलिस के साथ धक्कामुक्की हुई है. शराबी को छुड़ाने में कुछ लोगो द्वारा पुलिस से धक्का मुक्की पर उतारू हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel