9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुड़ू की बेटी अंशु के शानदार खेल से झारखंड चैंपियन

कुड़ू की बेटी अंशु के शानदार खेल से झारखंड चैंपियन

कुड़ू़ यंग वॉरियर्स फुटबॉल अकादमी की खिलाड़ी अंशु उरांव ने सब-जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में झारखंड का नाम रोशन किया है. असम के जोरहाट स्टेडियम में आयोजित तृतीय सब-जूनियर राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में अंशु ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को विजेता बनाने में अहम योगदान दिया. कुड़ू प्रखंड के टाकू पतराटोली गांव निवासी सुलेंद्र उरांव व सोहदरा उरांव की पुत्री अंशु उरांव ने फाइनल मुकाबले में निर्णायक भूमिका निभायी. झारखंड की टीम ने फाइनल में कड़े संघर्ष के बाद मणिपुर को 3-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया. सेमीफाइनल में झारखंड ने महाराष्ट्र को एक गोल से हराया था. वहीं, लीग चरण में टीम ने मिजोरम को पांच गोल से, गुजरात को छह गोल से और मेघालय को सात गोल से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. पूरे टूर्नामेंट में अंशु उरांव ने तीन गोल दागे और अपने खेल से सबका दिल जीत लिया. उनकी इस उपलब्धि पर यंग वॉरियर्स फुटबॉल अकादमी के कोच जॉय निखिल रुंडा ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने और बेहतर मंच दिलाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहूंगा. अंशु की सफलता पर परिवारजनों, यंग वॉरियर्स अकादमी के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने खुशी जतायी है. लोहरदगा फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुखदेव भगत, सचिव जाहिद अहमद, साजिद अहमद, सुनील उरांव, राजेश रोशन उरांव, अर्जुन भगत, अविनाश टोप्पो, अभिषेक साहू, अनुराज उरांव, अनिकेत उरांव, गोडविन तिग्गा, सचिन भगत, जूलियस तिग्गा, प्रकाश लकड़ा, प्रतिक्षा लकड़ा, अनिमा तिर्की, रोशनी वर्मा, ममता मुंडा, एंजल कुजूर, अनिमा कुमारी, अलीना कुमारी, ममता कुजूर सहित अन्य शामिल हैं. अंशु के कुड़ू लौटने पर जोरदार स्वागत की तैयारी चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel