23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabd News : बिजली चोरी के खिलाफ फिर तेज हुआ अभियान

जहानाबाद सदर. बिजली कंपनी द्वारा जिले में बिजली चोरी के खिलाफ सख्त रवैया अख्तियार कर लिया गया है. इसके खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. कार्यपालक अभियंता के

जहानाबाद सदर. बिजली कंपनी द्वारा जिले में बिजली चोरी के खिलाफ सख्त रवैया अख्तियार कर लिया गया है. इसके खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर एसटीएफ के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं जूनियर इंजीनियर के नेतृत्व में यह अभियान शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी चलाया जा रहा है. एक सप्ताह से यह अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में एक सप्ताह के अंदर ही 37 लोग बिजली चोरी करते हुए पकड़े भी गये हैं. पकड़े गये लोगों पर विभाग द्वारा जुर्माना भी लगाया गया है तथा विभिन्न थाना क्षेत्र में बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज भी करायी गयी है. विभाग द्वारा बिजली चोरी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान से चोरी-चुपके बिजली का उपयोग करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है.

मीटर बाइपास कर लोग करते हैं बिजली चोरी :

साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान में जो व्यक्ति भी बिजली चोरी करते हुए पकड़े गये हैं, उनकी दुकान को छोड़ दिया जाये तो अधिकांश लोग मीटर बाइपास कर ही बिजली चोरी कर रहे हैं. मीटर बाइपास कर बिजली चोरी करने वालों की संख्या अधिक है. जब भी अभियान चलाया जाता है तो मीटर बाइपास कर बिजली चोरी करने वाले की संख्या अधिक रहती है. इस संबंध में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के कार्यपालक अभियंता नंदलाल चौधरी बिजली चोरी के खिलाफ टीम गठन कर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. एक सप्ताह के अंदर 37 लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है तथा उन पर जुर्माना भी लगाया गया है. यह अभियान लगातार जारी रहेगा. हर हाल में बिजली चोरी को रोकना मेरी प्राथमिकता में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel