हुलासगंज. हुलासगंज थाना क्षेत्र में स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रथम वर्ष के छात्र सोनू कुमार के साथ मारपीट की घटना सामने आयी है. छात्र किराये पर रहने के लिए कमरा देखने गया था, लेकिन वहां मौजूद एक दुकानदार ने उसके साथ बिना कारण के मारपीट कर दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनू कुमार किसी अन्य जिले का निवासी है और हुलासगंज में पढ़ाई के उद्देश्य से आया है. वह किराये का कमरा देखने एक मकान पर गया था. छात्र ने पहले मकान मालिक से टेलीफोन पर बात की थी और अनुमति मिलने के बाद वह मकान देखने पहुंचा. जैसे ही वह मकान के अंदर जाने लगा, उसी समय वहां दुकान चलाने वाले एक दुकानदार ने उसे रोक लिया और बिना किसी कारण के उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. स्थानीय लोगों ने दौड़कर छात्र को बचाया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त दुकानदार का परिवार उसी मकान के ऊपरी हिस्से में रहता है और जब भी कोई व्यक्ति कमरा देखने आता है, उसके साथ बदसलूकी की जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

