21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad News : कर्मियों को मतगणना कार्य का दिया गया प्रशिक्षण

जहानाबाद नगर. विधानसभा आम निर्वाचन का मतदान सम्पन्न हो गया है तथा शुक्रवार को मतगणना कार्य के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पाण्डेय के अध्यक्षता

जहानाबाद नगर. विधानसभा आम निर्वाचन का मतदान सम्पन्न हो गया है तथा शुक्रवार को मतगणना कार्य के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पाण्डेय के अध्यक्षता मे समाहरणालय स्थित ग्राम पलेक्स भवन मे मतगणना कर्मियों को मतगणना कार्य का प्रशिक्षण दिया गया. मतगणना कार्य के प्रशिक्षण मे निर्देश दिया गया कि शांतिपूर्ण वातावरण मे निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार मतगणना कार्य सम्पन्न कराने का निर्देश दिया गया. मतगणना कार्य में प्रशिक्षण के लिए तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 21 सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी को, 25 मतगणना पर्यवेक्षक को, 50 मतगणना सहायक को तथा 25 मतगणना ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया. निर्वाचन आयोग के दिशा-निदेश के आलोक में विधान सभा चुनाव के अवसर पर बैलेट पेपर, पोस्टल बैलेट पेपर एवं ईटीपीबीएस का मतगणना प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र के लिए भवन आवंटित किया गया है. प्रत्येक विधान सभावार बैलेट पेपर, पोस्टल बैलेट पेपर एवं ईटीपीबीएस का मतगणना कक्ष, सीसीटीवी मॉनीटरिंग के लिए दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. प्रशिक्षण में निर्देश दिया गया कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के अवसर पर मतगणना परिणाम के सफल संचालन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त ईसीआई नेट सॉफ्टवेयर पर डाटा इन्ट्री किये जाने का प्रावधान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel